अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर स्पेशालिटी में रोज 22 मरीजों की सोनोग्राफी

12 माह में 6 हजार से अधिक के सिटी स्कैन

* रेडियोलॉजिस्ट के स्थानांतरण से काम प्रभावित
अमरावती/दि.3– विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल सुपर स्पेशालिटी में गत कुछ दिनों से तकनीशियन और रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति में सोनोग्राफी का काम थोडा प्रभावित हुआ है. फिर भी अस्पताल में रोज औसतन 20 से 25 मरीजों की सोनोग्राफी जांच किए जाने की जानकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे ने दी. विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे ने भी बताया कि फिलहाल संविदा रेेडियोलॉजिस्ट के जरिए काम शुरू है. जिस दिन विशेषज्ञ नहीं रहते, उसी दिन मरीज को जिला अस्पताल इर्विन में सोनोग्राफी के लिए भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि मार्च माह में 685 सोनोग्राफी की गई. गत एक वर्ष में 13 हजार से अधिक सोनोग्राफी जांच और 6 हजार सिटी स्कैन किए गये. किसी- किसी दिन तो 50 मरीजों की सोनोग्राफी कर रिपोर्ट देने का काम तत्काल किया गया.
उल्लेखनीय है कि सुपर स्पेशालिटी में कैंसर, हृदयविकार, मूत्रपिंड और बच्चों के विविध रोगों की सर्जरी होती है. कुछ बीमारियों का निदान करने सोनोग्राफी करवाई जाती है. अस्पताल में कुछ माह से रेडियोलॉजिस्ट का तबादला होने से कभी कभार मरीज को सोनोग्राफी के लिए जिला अस्पताल इर्विन भेजा जाता है. यह जानकारी डॉ. मंगेश मेंढे ने दी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कई दूर्धर बीमारियों का उपचार किया जा रहा है. अब तक 38 मरीजों की मूत्रपिंड प्रत्यारोपण सर्जरी सफल हो चुकी है. कई निष्णांत डॉक्टर्स यहां सेवाएं दे रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button