सोनोरा के पुलिस पाटिल पर सदोष मनुष्यबल का अपराध दर्ज
खेत में प्रवाहित की थी बिजली, करंट लगने से युवक की हुई थी मौत
धामणगांव रेल्वे/दि.5– तहसील के सोनोरा काकडे खेत परिसर में एक व्यक्ति की बिजली का करंट लगकर मौत हुई थी और उसकी शव पुलिस पाटिल अनूप मानकर के खेत में पडा बरामद हुआ था. उस समय संदेह व्यक्त किया गया था कि, संभवत: खेत के चारों ओर लगाई गई तार की बाड में बिजली का करंट प्रवाहित किया गया था, ताकि वन्य प्राणियों को खेत में आने से रोका जा सके और इसी करंट की चपेट में आकर गोपाल राउत नामक युवक की मौत हुई थी. यह बात पुलिस जांच और वैद्यकीय रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुई. जिसके चलते पुलिस पाटिल अनूप मानकर के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया गया है.
पता चला है कि, गोपाल राउत नामक उक्त व्यक्ति मानसिक रुप से कुछ हद तक असंतुलित था और नग्नावस्था में ही घूमा करता था. साथ ही गांव में रहने की बजाय गोपाल राउत अक्सर खेत-खलिहान या जंगल परिसर में ही दिखाई देता था. ऐसे ही खेत परिसर में घूमते हुए वह अनूप मानकर के खेत की ओर चला गया था. जहां पर गांव के पुलिस पाटिल रहने वाले अनूप मानकर ने अपने खेत के चारों ओर लगाई की सुरक्षा बाड में अवैध व नियमबाह्य तरीके से बिजली की करंट प्रवाहित कर रखा था. ताकि जंगली जानवर उनके खेत में घुसकर फसलों को बर्बाद न करें, इसी सुरक्षा बाड में प्रवाहित बिजली का करंट लगकर गोपाल राउत की जान गई. ऐसी जानकारी पुलिस जांच में सामने आयी है.