सोनोरा की महिला किसान ने जहर गटका
चांदुर रेलवे/ दि. 5- चांदुर रेलवे तहसील के सोनोरा बु. में रहनेवाली एक महिला किसान ने खेत में फसल न होने के कारण परेशान होकर जहर गटककर आत्महत्या कर ली. महिला को पहले अमरावती के निजी अस्पताल में ले जाया गया. परंतु इलाज के दौरान महिला किसान की मौत हो गई.
रजनी संजय गावंडे (50, सोनोरा बु., तह. चांदुर रेल्वे) यह जहर गटकर आत्महत्या करनेवाली महिला किसान का नाम है. रजनी गावंडे ने जैसे ही जहर गटका उन्हें तत्काल चांदुर रेलवे के एक अस्पताल में ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया. परंतु इलाज के दौरान देर रात के समय रजनी गावंडे की मौत हो गई. रजनी गांवडे उनके 4 एकड खेती के भरोसे परिवार का भरण पोषण करती थी. रजनी पर स्टेट बैंक की पलसखेड शाखा का 1 लाख 10 हजार रूपए कर्ज था. पहले वर्ष उनके बडे बेटे का विवाह किया गया. विवाह के खर्च का कर्ज भी उन पर चढ गया. साथ ही लगातार फसल न होने के कारण आर्थिक बोझ में दबते चली गई. कर्ज कैसा अदा करे, परिवार का भरण पोषण कैसे करे. यह चिंता सताने लगी. इसी बीच महिला किसान रजनी गावंडे ने जहर गटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.