अमरावतीमहाराष्ट्र

बेटे के हमलावर को दबोचा

दर्ज हैं कई केस

अमरावती/दि. 27– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के शेंदोला में बेटे पर चाकू से वार कर उसकी जान लेने की कोशिश करनेवाले आरोपी पिता राजू जलतारी पवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह रिकार्ड अपराधी बताया गया है. पुलिस का कहना है कि विविध स्थानों पर राजू पवार के खिलाफ कई केसेस दर्ज है. कोर्ट में दो दिनों का पीसीआर मंजूर किया है. यह कार्रवाई थानेदार हणमंत डोपेवाड, सहायक निरीक्षक रविंद्र सहारे, उप निरीक्षक राजेेश वाकडे, हवलदार संजय खारोडे, वैभव सवईकर, नीलेश साविकर, नावेद खान, गजानन तायडे, सुहास पंचभये, वैभव धुरंधर ने की.
आरोपी राजू पवार ने धुलिवंदन के दिन अपने पुत्र सर्विस राजू पवार पर भोजन के समय झगडे के बाद गाली गलौच कर पेट पर चाकू मार दिया. गंभीर घायल सर्विस पवार को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

 

Back to top button