अमरावती

मां के अंतिम संस्कार हेतु रवाना हुए बेटे की मृत्यु

अंजनवती से अंजनसिंगी मार्ग पर दुर्घटना

तिवसा/दि.21– वृद्धावस्था के चलते मां की मृत्यु होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए दुपहिया पर रवाना हुए बेटे की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई. मृतक पुत्र का नाम दीपक भास्कर ढोले (50, शिक्षक कॉलोनी, तिवसा) है. शुक्रवार 18 मार्च की रात यह हादसा हुआ.
कावली वसाड गांव में दीपक ढोले की मां रहती थी. वृद्धावस्था के चलते रंगपंचमी के दिन दीपक ढोले की मां की मृत्यु हो गई. इसलिए मां के अंतिम संस्कार के लिए दीपक ढोले दुपहिया से तिवसा से गांव कावली वसाड की ओर जा रहे थे. दीपक की पत्नी व पुत्र एक अन्य दुपहिया से गांव की तरफ जा रहे थे. गांव कुर्‍हा तक बाप-बेटे की दुपहिया साथ-साथ में थी. दीपक ढोले धीमी गति से दुपहिया चला रहे थे. इसलिए उनकी पत्नी व पुत्र आगे निकलकर गांव पहुंच गए. दीपक ढोले पीछे से आ रहे थे. ऐसे में रात 8 बजे के करीब अंजनवती-अंजनसिंगी मार्ग पर किसी वाहन ने उनकी दुपहिया को ठोस मारी या वे स्वयंय स्लीप होकर गिर पड़े. इस संदर्भ में निश्चित जानकारी नहीं है. सिर में गंभीर चोट आने से वे जख्मी अवस्था पर घटनास्थल पर ही पड़े रहे. जिस पर किसी अन्य ने दीपक ढोले के मोबाइल से उनके बेटे को फोन किया. जिस पर बेटा व उनके भतीजे ने घटनास्थल पर पहुंच घायल पिता को अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया. उपचार के दौरान शनिवार 19 मार्च की सुबह दीपक ढोले की मृत्यु हो गई. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक निधन का मामला दर्ज कर मामले को ग्रामीण पुलिस को सौंप दिया है.

Back to top button