
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – जिल के धारणी तहसील में आने वाले सुसर्दा गांव में मंगलवार की दोपहर मामूली विवाद में बेटे ने जन्मदाता की पिता हत्या कर दी. इस घटना से सुसर्दा क्षेत्र में सनसनी मच गई. मृतक का नाम सोनाजी सेलेकर बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार धारणी से 30 किमी दूरी पर स्थित सुसर्दा गांव में रहने वाले सोनाजी सेलेकर दिहाडी मजदूरी कर परिवार की उपजीविका पूर्ण करते है. मंगलवार को दोपहर के समय उनका अपने बेटे मौजीलाल के साथ किसी बात को लेकर झगडा हुआ. इस झगडे में मौजीलाल ने पिता के सिर पर लाठी से तेज प्रहार किया जिससे सोनाजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. धारणी पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल सुसर्दा पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर सोनाजी का शव पोस्टमार्टम के लिए धारणी उपजिला अस्पताल में भेजा मामले की जांच धारणी उपनिरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे कर रहे है.