
अमरावती/दि.10- मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा आगामी 28 मई को अमरावती आएंगे. उनकी स्पीच सांस्कृतिक भवन में रखी गई है. शर्मा विश्व ख्याती के मोटिवेशनल वक्ता माने जाते हैं. यह आयोजन अमरावती में महापरिवर्तनम फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रकांत इंगले की पहल से हो रहा है. इंगले ने बताया कि, 28 मई को दोपहर 12 से 4 बजे तक कार्यक्रम चलेगा. विशेष रुप से 1 घंटे का प्रश्नोत्तर काल भी रखा गया है. इंगले ने कहा कि विद्यार्थी हो या व्यापारी, नौकरीपेशा और सभी के लिए यह सेमिनार बडा उपयोगी है. इसके लिए अधिकाधिक संख्या में सोनू शर्मा का वक्तव्य सुनने पधारने का अनुरोध इंगले और उनके संगठन महापरिवर्तनम ने किया है. अधिक जानकारी के लिए और प्रवेश हेतु 9833719292 या 8208873642 पर संपर्क किया जा सकता है. बता दें कि सोनू शर्मा के मोटिवेशनल स्पीच यूट्यूब और अन्य समाजमाध्यम पर भी बडे पॉपूलर हैं. एक बडा वर्ग उन्हें प्रेरक वक्ता मानता हैं.