सोनवलकर के सब्जी रोटी केंद्र ने दिव्यांग व कुष्ठरोगियों को कल नि:शुल्क भोजन

अमरावती/दि.30– पिछले 36 साल से राष्ट्रीय तथा भारतीय संस्कृति ेके बडे त्यौहारों पर शहर के गरीब व जरुरतमंदों को नि:शुल्क मिठाई का भोजन करने का उपक्रम विठ्ठलराव सोनवलकर का शुरु है. इस वर्ष गुरुवार 1 मई महाराष्ट्र दिन पर वे अपने केंद्र में गुलाबजामुन का वितरण करने वाले है. शहर के अंध, दिव्यांग व कुष्ठरोगियों को इसका लाभ देने का आवाहन विठ्ठलराव सोनवलकर ने किया है.
26 जनवरी 1989 को विठ्ठलराव सोनवलकर ने भाजीपोली केंद्र की स्थापना की. 36 साल आज उसे पूर्ण हो गये है. गरीब व जरुरतमंद मरीज और उनके रिश्तेदारों को काफी कम भाव में खाना मिलने के उद्देश्य से उन्होंने यह केंद्र शुरु किया है. इस सेवा के साथ शहर के अस्पतालों में उपचार लेेने वाले मरीजों के रिश्तेदारों को 5 रुपए में तीन रोटी और कटोरी भरकर दालभाजी यह उनका नित्यक्रम है. अनेक सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में उनके केंद्र को भेंट देकर वहां का जायजा कर उनके कार्यों की प्रशंसा की है. अनेकों ने उन्हें पुरस्कार दिये. ऐसे समाजसेवी को शहर की मध्य बस्ती में नझूल की 10 बाय 10 की जगह अब तक नहीं मिल पायी है. इसके बावजूद उन्होंने अंतिम सांस तक यह समाजकार्य शुरु रखने का मानस व्यक्त किया है. संत गाडगे बाबा के विचारों पर चलने वाले विठ्ठलराव सोनवलकर गुरुवार 1 मई महाराष्ट्र दिन के अवसर पर शहर के अंध व दिव्यांगों को गुलाबजामुन का नि:शुल्क वितरण करने वाले है. सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक केंद्र में आकर गुलाब जामून का स्वाद लेकर आशीर्वाद देने का आवाहन विठ्ठलराव सोनवलकर ने किया है.