* 4 अगस्त तक है कस्टडी
अमरावती/दि.31- म्याऊ म्याऊ अर्थात एमडी नशीले पदार्थ की पिछले सप्ताह दो खेप पकड़ने के बाद अपराध शाखा के दल ने मुंबई से ड्रग पैडलर मनीष भुरेचा को दबोचा है. उसे रविवार को कोर्ट में पेश कर 4 अगस्त तक कस्टडी रिमांड प्राप्त कर लिया है. माना जा रहा है कि भुरेचा से पूछताछ में ड्रग्स तस्करी में शामिल कई लोगों का भंडाफोड़ हो सकता है. यह कार्रवाई सीपी रेड्डी के मार्गदर्शन में निरीक्षक आसाराम चोरमले की यूनिट-1 ने की.
अपराध शाखा यूनिट-1 को गत 24 जुलाई को एमडी ड्रग्स मुंबई से अमरावती लाकर बेचे जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने चीचफैल निवासी सूरज तिवारी पर निगरानी रखी. उसका अकोला से अमरावती ट्रेन में पीछा किया. बडनेरा में उतरते ही गत सोमवार को तिवारी को दबोचा गया. उसके पास से 34 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली. उसने पुलिस को अमरावती में उसे यह खेप आदेश पंचारिया, पंकज उगले और धीरज भुयार को सौंपने कहे जाने का खुलासा किया. वह फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने भुरेचा से पूछताछ शुरु की है. ऐसे ही पुलिस सूत्रों का मानना है कि और भी कुछ खरीदने वाले लोगों के नाम का खुलासा होने वाला है. पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.