मुंबई-दि. 23 भाजपा की तरफ से राकापा या कांग्रेस विधायको को तोडने की कोई कोशिश नहीं हो रही है. हालांकि इन दोनों पार्टियों सहित उध्दव ठाकरे की शिवसेना कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है. इसके चलते ये दल खुद ही डूब जायेंगे. यह बात प्रदेश भाजपाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहीं. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में भाजपा में कई ‘आश्चर्यजनक’ प्रवेश होंगे. शनिवार को मुंबई भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा एक साथ आए थे पर तीनों दलों के साथ आने और बावजूद तीन पहिए वाले रिक्षा अलग-अलग दिशा में भागता रहा.
सरकार में रहने के दौरान मुख्यमंत्री किसी से भी नहीं मिलते थे. पालकमंत्री केवल अपने विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रहते थे. इसमें उनके कार्यकर्ताओं में असंतोष है. इसलिए इन दलों में कुछ भी हो सकता है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के राज ठाकरे के दीपावली उत्सव समारोह में भाग लेने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में बावनकुले ने कहा कि एक दूसरे के उत्सव समारोह में जाना महाराष्ट्र की संस्कृति है.