जल्द ही ऊर्जाक्षेत्र में बडे़ पैमाने पर होगी पदभर्ती
संचालक सुगत गमरे ने दी जानकारी, अमरावती में मरविमं
*अधिकारी संगठन का अधिवेशन
अमरावती /दि. १३– महापारेषण और महानिर्मिती कंपनी का काम देश में सर्वोत्तम है. ऊर्जा क्षेत्र में आगामी समय में ५० हजार रुपए के काम होंगे. इसलिए जल्द ही ऊर्जा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पदभर्ती की जाएगी, यह बात महापारेषण, मानव संसाधन संचालक सुगत गमरे ने दी. महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल अधिकारी संगठन के राज्यव्यापी अधिवेशन में वे बोल रहे थे. महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल अधिकारी संगठन द्वारा ४५ वां राज्यव्यापी दो दिवसीय अधिवेशन आयोजित किया गया था. ११ फरवरी को इस अधिवेशन का उद्घाटन संभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे के हाथों किया गया. इस समय बतौर अध्यक्ष सुगत गमरे, महावितरण के कार्यकारी संचालक अरविंद भादीकर, महावितरण के मुख्य महाप्रबंधक भूषण कुलकर्णी, महापारेषण के मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी भरत पाटील, अधिकारी संगठन के अध्यक्ष प्रवीण बागुल, महासचिव संजय खाडे, संगठन सचिव प्रवीण काटोले उपस्थित थे. बिजली विभाग अधिक क्षमता से काम कर रहा है, ऐसा संभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे ने कहा. दो दिवसीय अधिवेशन का समापन १२ फरवरी को दोपहर के बाद हुआ. अधिवेशन में राज्यभर से महावितरण, महापारेषण और महानिर्मिती कंपनी के करीब ५०० अधिकारी उपस्थित रहे. अधिवेशन का संचालन भाग्यश्री वानखेडे ने किया. आभार सचिव फूलसिंह राठोड ने माना.