-
आकोट – खंडवा रेलमार्ग का व्हाया धुलघाट जाना भी संभव
परतवाड़ा/मेलघाट -: प्रदेश भाजपा कार्यकारणी के सदस्य (Member of State BJP Executive) दिनेश सूर्यवंशी , जिला भाजपा पूर्व महामंत्री गजानन कोल्हे , यवतमाल भाजपा अध्यक्ष नितिन भूतड़ा आदि ने कल शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर स्थित उनके निवास पर मुलाखात कर उन्हें अमरावती मुख्यालय से किसान रेल चलाने का आग्रह किया
भारतीय जनता पार्टी के अमरावती , यवतमाल के पदाधिकारियों ने पश्चिम विदर्भ की कृषि उपज और उत्पादन से नीतिनजी को अवगत कराते हुए कहा कि संपूर्ण देश मे सुख्यात संतरा सिर्फ अमरावती संभाग में ही होता है , लेकिन किसानों के पास समय निर्धारित परिवहन की सुविधा ना होने से संतरा देश के हर भाग में आपूर्ति नही हो रहा है दिनेश सूर्यवंशी और गजानन कोल्हे ने यह भी बताया कि अचलपुर , धारणी , चांदूर बाजार , अंजनगाव , मोर्शी , दर्यापुर में बड़ी मात्रा में केले को फसल ली जाती है मेलघाट वन विभाग द्वारा साल में करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा की सागवान लकड़ी नीलाम होती विश्व मे तीसरे क्रमांक का बेहतरीन सागवान विदर्भ का माना जाता है इसके अलावा कपास , तुअर , सोयाबीन , अनार , आदि का उपज भी बड़े पैमाने पर पश्चिम विदर्भ में हो रही है अमरावती संभाग के सभी जिलों को यदि किसान रेल के नेटवर्क से जोड़ दिया जाये तो केंद्र की एक भारत-एक बाजार योजना को साकार करने में भी बल मिलेगा
नितिन गडकरी ने अपने पार्टी सहयोगियो की सभी बातें अत्यंत ही धैर्यपूर्वक सुनी और चर्चा खत्म होते ही तत्काल संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री हरमितसिंग कौर बादल से फ़ोन पर संपर्क किया गडकरी ने बदल से दूरभाष चर्चा में उन्हें विस्तृत आँकडेवारी के माध्यम से यह बताया कि उक्त किसान रेल पश्चिम विदर्भ के लिए किस तरह लाभकारी हो सकती है बाद चर्चा के केंद्रीय मंत्री बादल का रुख किसान रेल पर सकारात्मक होने की बात स्वयं बादल ने गडकरी से कही
बादल और गडकरी के बीच किसान रेल और पश्चिम विदर्भ पर आम सहमति होने के बाद अब अगले सप्ताह में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है इस सभा मे स्वयं गडकरी , हरमितसिंग , उनके विभाग की सचिव श्रीमती पुष्पा सुब्रमण्यम के साथ अन्य संबंधित विभाग के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे इस नियोजित सभा मे अमरावती संभाग में उत्पादित सब्जी -तरकारी , संतरा , केला , दूध व दुग्धजन्य पदार्थ के अलावा सभी श्रेणी की कृषि उपज को देश की विभिन्न मंडियों में समयबद्ध पहुंचाने के लिए , अमरावती-कोलकाता व्हाया नागपुर , अमरावती से दिल्ली व्हाया नागपुर उसी प्रकार अमरावती से बेंगलोर , अमरावती -मुंबई मार्ग पर सप्ताह में चार दिन किसान रेल चलाने के विषय पर चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा उक्त सभा के बाद रेलवे मंत्री , रेलवे अधिकारी ,अन्न और प्रक्रिया मंत्रालय , कृषि मंत्रालय आदि की एक सभा का नियोजन कर उसमें द्रुतगति से किसान रेल चलाने पर एक्शन प्लान को मंजूरी दी जाने का अभिवचन गडकरी ने दिया है
आकोट -धुलघाट -खंडवा मीटरगेज का रूपांतर ब्रॉडगेज में करने में आ रही दिक्कतों पर पदाधिकारियों ने नीतिनजी का ध्यानाकर्षित किया ।अपनी सहज सुलभ मुस्कान उलेंडते हुए गडकरी ने कहा कि चिंता की कोई बात नही , मैं पीयूष गोयल से बात करूंगा
संपूर्ण पश्चिम विदर्भ की ओर से इस सकारात्मक रुख के लिए गडकरी का मनःपूर्वक आभार माना गया दुष्यंतकुमार के शब्दो मे – ‘ ये जो शहतीर है पलको पे उठा लो यारो , अब कोई ऐसा तरीका भी निकालो यारो , कैसे आकाश में सुराख हो नही सकता , एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो
किसान , नागरिक , व्यापारी , उद्योजक की एकता से निर्मित फौलादी मुट्ठी आकोट -धुलघाट ब्रॉडगेज के साथ ही पश्चिम विदर्भ में किसान रेल को गतिमान करके ही रहेंगी ।गडकरी से अपनी सफल मुलाखात का ब्यौरा प्रस्तुत प्रतिनिधि को देने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गजानन कोल्हे ने यह बात कही कोल्हे ने आगे यह भी कहा कि अब रेल विकास समिति अचलपुर -मेलघाट के रेल बैकलॉग को दूर करने निर्णायक मोड़ पर खड़ी है और अतिशीघ्र रेल यातायात की सभी बाधाये दूर कर दी जाएंगी