अमरावती

सोपान कनेरकर को युवा गौरव पुरस्कार

धर्मरक्षक परिवार ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि. 3-धर्मरक्षक परिवार एकंबा सातारा द्बारा हर साल सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले व्यक्तियों का युवा गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया जाता है. इस साल सुप्रसिध्द वक्ता, प्रखर विचारक, युवा किर्तनकार सोपान कनेरकर को युवा गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. सोपान कनेरकर के प्रबोधन क्षेत्र में अनमोल योगदान को लेकर उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
हाल ही में एकंबा सातारा यहां धर्मवीर संभाजी महाराज व्याख्यान माला का आयोजन किया गया था. व्याख्यान माला में युवा कीर्तनकार सोपान कनेरकर को युवा गौरव पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाजसेवक अमोल चव्हाण, प्रमोद चव्हाण,सागर कुमठेकर व धर्मरक्षक परिवार के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button