अमरावतीमहाराष्ट्र
शिव जन्मोत्सव में सोपान कनेरकर का जोशीला व्याख्यान

अमरावती– राजाराम प्रतिष्ठान अमरावती ने विद्युत नगर के हर्षराज चौक में बुधवार शाम 6 बजे शिव जन्मोत्सव समारोह 2025 अंतर्गत भव्य आरती और सोपान दादा कनेरकर का प्रेरणादायी व्याख्यान का सुंदर, सार्थक आयोजन किया गया. इस समय विधायक सुलभा खोडके, भाजपा नेता प्रवीण पोटे पाटिल, किरण महल्ले, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, पहलवान तानाजी जाधव, अनिकेत घुले और राजाराम प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष ऋषिकेश देशमुख व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.