पीडीएमसी के दंत विभाग में अत्याधुनिक सुविधा
रुट कैनल, ट्रीटमेंट, डीजिटल एक्सरे, दांत पर सिरैमिक व धातु की कैप लगाने जैसी व्यवस्था
अमरावती/ दि.29– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था व्दारा संचालित डॉ.पंजाबराव देशमुख अस्पताल का दंत विभाग सभी सुविधा युक्त है. दांतों को लगने वाले किडे साफ करना, दांत साफ करना आदि अन्य इलाज किये जाते है. इसके साथ ही अत्याधुनिक इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.
खासतौर पर अत्याधुनिक इलाज में रुट केैनल ट्रीटमेंट, अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान के माध्यम से किया जाता है. इसके अलावा दांतों के डीजिटल एक्सरे की सुविधा है. दांतों पर सिरैमिक व धातुओं का कैप लगाने, इसी तरह दांत निकालने पर उसी जगह ब्रिज कर फिक्स तरीके से दांत लगाने तेढेमेढे दांत, अकेल दाढ ऑपरेशन कर निकाले जाते है. दुर्घटना में हुए चेहरे, जबडे का फैक्चर पर ऑपरेशन किया जाता है. मुंह का कैन्सर रोग, कई इलाज व उसपर ऑपरेशन की व्यवस्था है. निकाले गए दांत के लिए पहनने वाली आधी या संपूर्ण बत्तीसी बनाकर दी जाती है. छोटे बच्चों के किडे लगे दांत पर इलाज व मार्गदर्शन किया जाता है. दंत विभाग प्रमुख डॉ.अतुल आलसी व उनके अधिनस्थ तज्ञ डॉक्टर के मार्गदर्शन में सभी इलाज उपलब्ध है. अब जल्द ही अत्याधुनिक मशनरीज के साथ दंत विभाग सुसज्जित हो रहा है. इस विभाग में सभी इलाज बहुत कम दर, उसी तरह गरीब मरीजों का ऑपरेशन सरकारी योजना में मुफ्त किया जाता है, सभी संबंधित मरीज इस इस सुख सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, महाविद्यालय के संचालक डॉ.पद्ममाकर सोमवंशी, अधिष्ठाता डॉ.अनिल देशमुख ने जारी पत्र के माध्यम से किया है.