अमरावती/दि.24 – भाई- बहन के रिश्ते को मजबूत बांधने का त्यौहार रक्षाबंधन है. इस बंधन को मनाने का सबसे प्यारा तरीका यह त्यौहार है. इसी बंधन को एसओएस कब्स अमरावती ने रक्षाबंधन का ऑनलाइन आयोजन किया. ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया. पश्चात शिक्षकों ने रक्षाबंधन त्यौहार का महत्व कहानी के माध्यम से बताया. नर्सरी के बच्चों ने रंगीन इको फ्रेंडली राखी बनाई. केजी-1 के छात्रों ने पूजा की थाली सजाई और केजी-2 के बच्चों ने इको फ्रेंडली राखी बनाकर डॉक्टर और पुलिसकर्मियों को बांधी. साथ ही उन्हें धन्यवाद दिया कि वे कोरोना महामारी में उसके खिलाफ युद्ध लडने में अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे. कार्यक्रम को सभी बच्चों, माता-पिता और शिक्षकों ने पारंपरिक पोशाक के साथ पूरे उत्साह और जोश से मनाया. एसओएस कब्स का उद्देश्य है कि सच्ची भावना के साथ राष्ट्रीय और धार्मिक उत्सवों का आयोजन कर बच्चों को हमारी भारतीय परंपराओं का महत्व बताना है. प्राचार्य ने छात्रों के कार्य की सराहना की. सुपरवाइजर सेजल शाह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी बच्चों, पालकोें और शिक्षकों का आभार माना.