‘एसओएस’ के प्रिंसीपल का शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार
बडनेरा थाने में छेडछाड व विनयभंग की शिकायत दर्ज

* नौकरी खा लेने की धमकी देकर की अश्लील हरकत
अमरावती/दि.28 – स्थानीय बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में विगत दो वर्षों से शिक्षिका के तौर पर काम कर रही 42 वर्षीय महिला के साथ स्कूल के प्रिंसीपल एन. संतोषकुमार नायर द्वारा नौकरी खा जाने की धमकी देते हुए जोरजबरदस्ती करने का प्रयास किया गया. साथ ही उक्त महिला शिक्षिका के साथ विनयभंग व छेडछाड करते हुए उसके शरीर को गलत नियत से स्पर्श भी किया गया. इस शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के प्रिंसीपल एन. संतोषकुमार नायर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया. इस घटना के शहर के शिक्षा क्षेत्र में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है.
इस संदर्भ में 42 वर्षीय महिला शिक्षिका द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह विगत दो वर्षों से स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में शिक्षिका के तौर पर काम कर रही है और इस दौरान स्कूल के प्रिंसीपल एन. संतोषकुमार द्वारा उसे हमेशा ही गलत नजर से देखा जाता रहा. विगत 10 अगस्त को प्रिंसीपल एन. संतोषकुमार नायर ने उक्त महिला शिक्षिका के केबीन में आकर अचानक ही उसका हाथ पकडा. इस समय महिला शिक्षिका द्वारा विरोध करने पर प्रिंसीपल नायर ने उसके गाल पर थप्पड मारते हुए धमकी दी कि, यदि शिक्षिका ने उसकी नहीं सुनी तो वह उसकी नौकरी खा जाएगा. इसके बाद प्रिंसीपल नायर गालीगलौच करते हुए वहां से चला गया. पश्चात उक्त शिक्षिका ने पूरा वाकया अपने पति को बताया. लेकिन बदनामी होने के डर से उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई. इसके कुछ दिन बाद प्रिंसीपल नायर ने उक्त महिला के घर पर आने की बात कही, तो शिक्षिका ने उसे कहा कि, अगर उसने उसे तकलीफ देना बंद नहीं किया तो वह उसकी शिकायत शाला की वरिष्ठ मैडम से करेगी. जिस पर प्रिंसीपल नायर का कहना रहा कि, उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड सकता. इसके बाद उक्त महिला शिक्षिका ने इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ मैडम को देते हुए अपने केबीन में कैमरा लगाने की बात कही. परंतु इस पर बडी मैडम ने कोई प्रतिसाद नहीं दिया. जिसके चलते प्रिंसीपल एन. संतोषकुमार द्वारा फिर्यादी को तकलीफ देने का सिलसिला जारी रखा गया. ऐसे में फिर्यादी ने प्रिंसीपल की पत्नी को पूरी बात बताई तो प्रिंसीपल की पत्नी ने अपने पति का पक्ष लेते हुए महिला शिक्षिका के साथ ही विवाद करना शुरु किया. इसी दौरान इस मामले की जानकारी शाला के वरिष्ठों तक पहुंची तो उक्त महिला शिक्षिका को त्यागपत्र देने हेतु कहा गया. ऐसे में मैनेजमेंट के दबाव में आकर उक्त महिला शिक्षिका ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. साथ ही वह इस समय नोटिस पीरियड पर नौकरी कर रही है.
इस शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 75, 78, 351 (2), 115 (2) व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.