संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर में सोत्साह मनाया गया हनुमान जयंती महोत्स
महंत मदनमोहनदासजी के हाथों बुधवार की रात लघु रुद्राभिषेक किया गया

अमरावती/दि.6– बडनेरा रोड के दशहरा मैदान के मारोती संस्थान के श्री संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर में संत बाबा नरसिंगदासजी 1008 की असीम कृपा से हनुमान जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. महंत मदनमोहनदासजी के हाथों बुधवार की रात 9.30 से तड़के 3 बजे तक लघु रुद्राभिषेक किया गया और गुरुवार को सुबह 5.30 बजे हनुमान जन्म महाआरती की गई.
दशहरा मैदान के संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर में हर वर्ष बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती उत्सव मनाया जाता है. महंत मदनमोहनदासजी के हाथों बुधवार की रात लघु रुद्राभिषेक कर महोत्सव की शुरुआत की गई. बुधवार की रात 10 से 1 बजे तक मंदिर के कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया. गुरुवार को सुबह 5.30 बजे हनुमान जन्म महाआरती की गई. पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की दर्शनार्थ भीड़ लगी हुई थी. इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए संस्थान के गनुभाऊ नवाथे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, गजानन पाठक, किशोर दोडे, महेन्द्र गांधी, दीपक नवाथे, पवन जैन, प्रकाश कोचडे, दीपक पैठनकर, डॉ कालबांडे, मनोहर अजबले, अशोक जाजू, इंद्रपाल चौधरी,सुनील ससनकर, अभय पाटील,सुनील सौटे, रमेश देशमुख, आशुतोष इंगले, शंकर राजानी, ओमप्रकाश चांडक, प्रेम जोघ, विजय खंडेलवाल, हेडाजी बर्तनवाले, आनंद कलंत्री, विजय शेटे, अनिकेत गाढवे, अमित देशमुख, गणेश चव्हाण, रवि साबले, यश प्रजापति, पंकज जाधव, हेमंत मेटांगे आदि ने अथक परिश्रम किया.