अमरावती

विदर्भ के श्रद्धालुओं हेतु दक्षिण भारत शुभयात्रा 25 से

विशेष ट्रेन, रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति, श्रीशैलम, मल्लिकार्जुन के दर्शन

प्रति व्यक्ति 15,500 रुपए किराया
अमरावती/दि.11- भारत सरकार के उद्यम इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉपोरेशन लि. ने विदर्भ के लोगों हेतु दक्षिण भारत शुभयात्रा का आयोजन आगामी 25 मई से 1 जून दौरान किए जाने की जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. आईआरसीटीसी अधिकारियों ने बताया कि, बिलासपुर से विशेष ट्रेन के जरिए सफर होगा और 7 रातें 8 दिनों की यात्रा में रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति, श्रीशैलम, मल्लिकार्जुन के दर्शन होंगे. साथ ही दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति केवल 15,500 रुपए किराया रखा गया है. इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी या अधिकृत एजेंट से करा सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी बिलासपुर स्टेशन के फोन नंबर 8287932242 अथवा 8287932329 या रायपुर स्टेशन पर फोन नंबर 9390112759 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है.
कंपनी ने बताया कि, रेल मंत्रालय ने देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरु किया है. उसी के तहत यह विशेष टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन बिलासुपर से निकलेगी और महाराष्ट्र के गोदिंया, तिरोरा, भंडारा रोड नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशा स्टेशनों से होते हुए जाएगी. अत: यात्री उक्त स्टेशन से इस ट्रेन में सवार हो सकते है. पैकेज में रेल यात्रा, भोजन में नाश्ता, लंच, शाम की चाय-बिस्किट और डिनर के साथ यात्री बीमा, टूर मैनेजर, सुरक्षाकर्मी की सेवा रहेगी. ट्रेन नॉन एसी है. होटल भी नॉन एसी रहेंगे.

Related Articles

Back to top button