अमरावती

बंजर जमीन में चारा बोए और 100% अनुदान पाएं

पशुसंवर्धन का उपक्रम ः चारा, खाद्य अभियान का पशुपालकों को लाभ

परतवाड़ा/दि.29- पशुसंवर्धन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशुधन अभियान अंतर्गत चारा एवं खाद्य अभियान चलाया जाता है. इसमें वनक्षेत्र न रहने वाले नापाक,गायरान, घास, कुरणक्षेत्र एवं बंजर जमीन पर चारा उत्पादन के लिए किसानों को 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. जिसके चलते पशुधन भी कम हो रहे हैं. मवेशियों को चारा उपलब्ध हो, इसके लिए पशुसंवर्धन विभाग द्वारा विविध योजना चलाई जा रही है. चारा उत्पादन की कमी कुछ पैमाने पर पूरी करने के लिए व पशुपालकों के पास के पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने एवं उसके लिए अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए पशुपालकों के पशुधन को हरा चारा उपलब्ध हो सकता है. वनक्षेत्र नहीं रहने वाले गायरान, घास कुरण क्षेत्र एवं बंजर जमीन पर चारा लिया जा सकता है. इससे चारा उपलब्ध किया जा सकेगा.
इस योजना को लागू करने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है. लाभार्थी के पास जमीन पट्टा होना आवश्यक है. रास्ट्रीय पशुधन अभियान का लाभ लेेने के लिए शासन के अधिकृत संकेतस्थल पर आवेदन किया जा सकता है. इस संकेतस्थल पर जाकर रजिस्टर कर संपूर्ण जानकारी भरनी है.
* क्या है राष्ट्रीय पशुधन अभियान?
केंद्र सरकार के पशुसंवर्धन, दुग्ध व्यवसाय विभाग ने 2014-15 में राष्ट्रीय पशुधन अभियान शुरु किया. इस मिशन द्वारा उद्योजक को
विकास द्वारा रोजगार मिलता है.

योजना का लाभ लें
चारा योजना का लाभ लेकर आय बढ़ाए, वह चारा देने पर दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा.
– शिवेंद्र महल्ले, सहायक पशुधन आयुक्त

Related Articles

Back to top button