अमरावती

जमीन गिली होने पर ही करें बुआई

दो दिनों में बारिश जिले में सक्रिय; हवामान विभाग का अंदाज

अमरावती/दि.28– इस बार विलंब से ही सही, जिले में मानसून का आगमन हुआ है. जिसके चलते एक-दो दिनों में जोरदार बारिश होेने का अंदाज हवामान विभाग ने दर्शाया है. बावजूद जिल में यलो अलर्ट दिया है. इसलिए अधिकांश भागों में बारिश की संभावना है.
इस बार अल निनोचा के प्रभाव से मानसून बाधित होकर 5 से 10 प्रतिशत कम बारिश का अंदाज भारतीय हवामान विभाग (आइएमडी) ने दर्शाया है. इस पर चक्री हवाओं की बाधा ने मानसून कमकुवत हुआ व विदर्भ में विलंब से प्रवेश हुआ. वहीं इस समय मुंबई की ओर से यानि पश्चिम की ओर से बारिश न आते पूर्व की तरफ से मानसून का आगमन विदर्भ में नागपुर व अन्य जिलों में हुआ है.
अच्छी बारिश हुए बगैर बुआई न करें, अन्यथा बीजों का व आर्थिक स्तर पर नुकसान होने की संभावना होती है. ऐसा आवाहन कृषि विभाग ने किया है.
वलगांव से दर्यापुर तक के कपास के पट्टे में एक वाण की अधिक मांग है. अकोला जिले में इस बीज की मांग बढ़ी है. जिनिंग में रुई का प्रतिशत थोड़ा अधिक रहने से इस कपास को 100 रुपए अधिक भाव मिला था. जिसके चलते इस बीज की मांग समीप के दर्यापुर तहसील में होने से इस बीज के पैकेट वाली दूकानों में भीड़ बढ़ी है.

Related Articles

Back to top button