जिले में रबी के सीजन में 121 फीसदी क्षेत्र में बुआई
सर्वाधिक 1.31 लाख हे. में चने व 38,671 हे. में गेहूं की बुआई
अमरावती दि.25 – इस बार अगस्त के अक्तूबर के दरमियान हुई बारिश खरीफ की फसल के लिए नुकसानदायी साबित हुई. वहीं यह बारिश रबी के मौसम के लिए पोषक साबित हुई. भूजल स्तर के साथ जमीन आर्द्रता बढने से रबी के मौसम में जिले में 121 फिसदी क्षेत्र में अब तक किसानों व्दारा बुआई की गई. जिसमें सर्वाधिक चने की 1,30,671 हेक्टर व गेहूं की 38,671 क्षेत्र में बुआई की गई.
इस बार रबी के मौसम में 1,45,181 हेक्टर क्षेत्र में बुआई की गई. उसी तुलना में अब तक 1,75,176 हेक्टर क्षेत्र में बुआई हुई है. जनवरी के अंत में कुछ तहसीलों में और भी बुआई का क्षेत्र बढने की संभावना कृषि विभाग व्दारा व्यक्त की गई.
वर्तमान स्थिति में चने की बुआई धारणी तहसील में 12,026 हेक्टर, चिखलदरा तहसील में 1,910, अमरावती तहसील में 7,377, भातकुली में 8,047, नांदगांव खंडेश्वर में 10,148 हेक्टर, चांदूर रेल्वे 7,471, तिवसा 9,555, मोर्शी 7,470, वरुड 3,918, दर्यापुर 22,974, अंजनगांव सुर्जी 6,263, अचलपुर 5,019, चांदूर बाजार 11,536 व धामणगांव रेल्वे तहसील में 17,155 हेक्टर क्षेत्र में बुआई की गई.