* जिले में कुल बुआई क्षेत्र 6 लाख 81 हजार 780
अमरावती/दि.30- जून माह की शुरुआत से ही मानसून की प्रतीक्षा कर रहे किसानों के चेहरे पर एक पखवाड़ा देरी से खुशी देखने मिल रही है. जिले में मानसून का आगमन होने के बाद सभी तरफ बुआई शुरु हो गई है. सभी तहसीलों में खरीफ सत्र में किसान कपास की बुआई सर्वाधिक कर रहे हैं. जिले के 6 लाख 81 हजार 780 हेक्टेयर क्षेत्र में इस वर्ष खरीफ की बुआई की जाने वाली है. इसमें अब तक 22,987 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है. इनमें सर्वाधिक 15201 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों ने कपास की बुआई की है.
कृषि विभाग की जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले की 14 तहसीलों में कपास की बुआई 2 लाख 23 हजार 13 हेक्टेयर क्षेत्र में की जाने वाली है. इनमें से अब तक 15201 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की बुआई हो चुकी है. इसी तरह 11 लाख 5 हजार 84 हेक्टेयर क्षेत्र में तुअर की बुआई होगी. अब तक 29,24 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों ने तुअर की बुआई की है. इसी तरह जिले में 2 लाख 89 हजार 462 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई होगी. इसमें से 4605 हेक्टेयर क्षेत्र में किसान सोयाबीन की बुआई कर चुके हैं. बुआई के बाद यह किसान अब बारिश की प्रतीक्षा में है. जिले में कुछ स्थानों पर हर दिन कही बूंदाबांदी तो कही रिमझिम बारिश हो रही है. किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है. यहीं बारिश का इसी तरह आंखमिचौली का खेल शुरु रहा तो जिन क्षेत्रों में बुआई हुई है, वह खतरे में आ सकती है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग 8 जुलाई तक तापमान बढ़ने की संभावना बता रहा है. जहां किसानों द्वारा बुआई की गई है, वहां किसानों को फसल बचाए रखने के लिए पानी देना पड़ेगा.
किसानों ने जिले में अब तक धान की बुआई 28 हेक्टेयर क्षेत्र में की है. यह बुआई धारणी तहसील में हुई. इसके अलावा ज्वारी भी 28 हेक्टेयर में, मक्का 75 हेक्टेयर में और गन्ने की बुआई 7 हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है. औसतन 3 प्रतिशत हेक्टेयर क्षेत्र में अब तक बुआई हुई है.
जिले में तहसीलनिहाय हुई बुआई क्षेत्र (हेक्टेयर में)
तहसील तुअर सोयाबीन कपास
धारणी 14.00 23.00 26.00
चिखलदरा 09.00 37.00 85.00
अमरावती 0. 00 16.00 57.00
भातकुली 24.00 55.00 68.00
नांदगांव खंडेश्वर 27.00 45.00 436.00
चांदुूर रेल्वे 0.00 170.00 190.00
तिवसा 738.00 3862.00 7360.00
मोर्शी 320.00 186.00 692.00
वरुड 1297.00 1.00 3609.00
दर्यापुर 00.00 00.00 00.00
अंजनगांव 00.00 00.00 115.00
अचलपुर 399.00 210.00 1359.00
चांदूरबाजार 00.00 00.00 290.00
धामणगांव रेल्वे 96.00 00.00 914.00
कुल 2924.00 4605.00 15201.00
तहसीलनिहाय खरीफ का बुआई क्षेत्र (हेक्टेयर में)
तहसील बुआई क्षेत्र
धारणी 47523
चिखलदरा 29744
अमरावती 50880
भातकुली 51098
नांदगांव खं . 63673
चांदूर रेल्वे 45622
तिवसा 43383
मोर्शी 52942
वरुड 50810
दर्यापुर 63870
अंजनगांव 42633
अचलपुर 41930
चांदूर बाजार 46989
धामणगांव रेल्वे 50681
बारिश 100 मि.मी. होने दें
जिले में अभी मानसून का आगमन देरी से होने के कारण बारिश उतनी नहीं हुई है. 100 मि.मी. बारिश होने के बाद ही किसानों ने सोयाबीन और तुअर की बुआई करनी चाहिए. इसके अलावा जिन किसानों के खेतों में पानी की व्यवस्था है, वह कपास की बुआई कर सकते हैं. लेकिन अब मूंग और उड़द की बुआई किसानों ने नहीं करनी चाहिए.
– अनिल खर्चान, जिला अधीक्षक, कृषि अधिकारी