अमरावती

अब तक 27.27 लाख हेक्टर क्षेत्र में हुई बुआई

खरीफ की बुआई अंतिम चरण में; किसानों को दिलासा

अमरावती/दि.12-आर्द्रा नक्षत्र के आखिरी दिन यानि मंगलवार से शुरु रिमझिम बारिश फिलहाल शुरु रहने से रुकी हुई बुआई को गति व किसानों को दिलासा मिला है. पश्चिम विदर्भ में सोमवार तक 32.39 लाख प्रस्तावित क्षेत्र की तुलना में 27,27,690 हेक्टर क्षेत्र में बुआई हुई है. इस सप्ताह में खरीफ की बुआई अंतिम चरण में होने से किसानों को दिलासा मिलने का चित्र है.
अमरावती संभाग में इस बार के खरीफ के लिए 32,39,300 हेक्टर क्षेत्र प्रस्तावित है. जिसकी तुलना में अमरावती जिले में 5,,33100 हेक्टर (76.2%), यवतमाल 7,47,800 हेक्टर (81.6%), अकोला 4,05,700 हेक्टर (84%), बुलढाणा 6,63700 (90.4%) व वाशिम जिले में 3,77,100 हेक्टर (12.8%) क्षेत्र में फिलहाल बुआई हुई है.
संभाग में सद्यस्थिति में 105.5 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले तीन सप्ताह तक बारिश न होने से व छिटपुट बारिश होने से बुआई नहीं की गई. इसी दरमियान अल्पावधि की फसल वाली मूंगव उड़द का कालावधि निकल गया. इन फसलों का क्षेत्र कम हुआ है. यह क्षेत्र अब कपास व सोयाबीन फसल में अधिसूचित होने के कारण इन फसलों के क्षेत्र में वृद्धि होगी.

फसलनिहाय बुआई वाला क्षेत्र
विभाग में सर्वाधिक 13,01,700 हेक्टर में सोयाबीन व 9,65,700 हेक्टर में फिलहाल कपास की बुआई हुई है. बावजूद इसके चावल 4,100 हेक्टर, ज्वारी 11,900 हेक्टर, मक्का 33,900 हेक्टर, तुअर 3,43,100 हेक्टर, मूंग 32000 हेक्टर, उड़द 27,400 हेक्टर, मूंगफली 800 हेक्टर, तिल्ली 500 हेक्टर क्षेत्र में सद्य स्थिति में बुआई हुई है.

Related Articles

Back to top button