अमरावती

सतत बारिश के चलते सोयाबीन फसल पर कीडों का प्रादुर्भाव

युवा स्वाभिमान पार्टी ने की किसानों को नुकसान भरपाई देने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – अमरावती तहसील अंतर्गत (Under Amravati Tehsil) आने वाले किसान खेत मजदूर पहले से ही कोरोना के चलते आर्थिक संकट में थे. अब सतत बारिश के चलते उनके द्वारा अपने खेतों में बोई गई सोयाबीन फसल पर कीडों का प्रादुर्भाव होने से फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है. जिसमें सोयाबीन फसलों का सर्वे कर तहसील के किसानों को नुकसान भरपाई देने की मांग युवा स्वाभिमानी पार्टी द्वारा की गई.
युवा स्वाभिमानी पार्टी के तहसील अध्यक्ष देवानंद राठौड के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया. जिसमें कहा गया है कि सोयाबीन फसलों पर कीडों का प्रादुर्भाव बढने से फसल खराब हो चुकी है. जिसमें किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए. इस समय अजय घुले, उमेश डकरे, धर्मपाल डोंगरे, पुंडलिक जाधव अबरार शेख, निरज गवई, अनिल जाधव, दिपक ठाकरे, विजय चव्हाण उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button