विदर्भ में २९.३६ लाख हेक्टर में खरीफ की बुआई
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२४ – इस साल रोहिणी नक्षत्र के पूर्व मानसून(Pre monsoon) आने की वजह से पश्चिम विदर्भ में खरीफ फसल की बुआई शुरु कर दी गई. जिसमें सर्वाधिक ३२ लाख २८ हजार ५०० हेक्टर की तुलना में २९लाख ३६ हजार ८०० हेक्टर की बुआई किसानों द्वारा कर ली गई. इसमें बुआई ९१ फीसदी रही, विभाग में सोयाबीन के बीज कंपनियों द्वारा १५ हजार किसानों को थोप दिए गए थे. जिसमें किसानों को दोबारा बुआई करनी पडी. किसानों ने समय पर बीज लेकर बुआई की शुरुआत की. जिसमें अब फसल समाधानकारक है.
कृषि सहसंचालक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सर्वाधिक ९५ प्रतिशत बुआई अमरावती व यवतमाल जिले में की गई. खरीफ फसल बुआई के सर्वे के पश्चात हाल की स्थिति में धान के लिए ६९०० हेक्टर क्षेत्र रहने के बाद ५ हजार हेक्टर में बुआई की गई. जिसमें ७२ प्रतिशत बुआई की गई. खरीफ ज्वार की फसल के लिए ८७.१०० हेक्टर क्षेत्र रहने के बावजूद केवल ३८.१०० हेक्टर में बुआई की गई. जिसमें ४४ प्रतिशत ज्वार की बुआई की गई. बाजरे के लिए १९०० हेक्टर क्षेत्र के बावजूद १००.७८ हेटर मे बाजरे की बुआई की गई. उसी प्रकार मक्का के लिए ३१.१०० हेक्टयर में से ३६.२०० हेक्टर में बुआई की जाने की जानकारी सामने आयी है.
बॉक्स
सोयाबीन,कपास की बुआई वाले क्षेत्र
३५.३३०० हेक्टर अकोला, १७३.२०० हेक्टर वाशिम, २८.६०० हेक्टर अमरावती, २५.१९०० हेक्टर यवतमाल, २७५.६०० हेक्टर क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई की गई. उसी प्रकार कपास की बुआई १८७१०० हेक्टर अकोला, १०६ ९०० हेक्टर वाशिम, २१९०० हेक्टर अमरावती, २४१२०० हेक्टर यवतमाल, इस तरह से ४५५५०० हेक्टर क्षेत्र में कपास की बुआई की गई.