अमरावती

राज्य में जलापूर्ति के अभाव में रबी फसलों की बुवाई कम हुई

मराठवाडा पिछडा तो कोल्हापुर -पुणे विभाग रबी की खेती में निकले आगे

* नवंबर के दूसरे सप्ताह तक महज 19 % ही पहुंचा बुवाई का आंकडा

अमरावती / दि. 15- प्रदेश में रबी फसलों की अब तक महज 19 प्रतिशत बुवाई हो सकी है. राज्य का रबी फसल का औसत क्षेत्र 5397 लाख हेक्टेयर है. इसमें से 10.41 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है. जबकि 43.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई बाकी है. रबी फसलों की बुवाई में कोल्हापुर और पुणे विभाग आगे है. जबकि छत्रपति संभाजी नगर और लातूर विभाग पीेछे है. वहीं नाशिक, अमरावती, नागपुर और कोंकण विभाग में रबी फसलों की बुवाई की स्थिति नगण्य है. राज्य सरकार के कृषि विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पानी के संकट के कारण मराठवाडा में रबी फसलों की बुवाई कम देखी जा रही है. लेकिन दीपावली के बाद फसलों की बुवाई को गति मिलने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि बीते दिनों कोंकण सहित पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सोलापुर और सांगली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. े इसमें रबी फसलों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

बवुाई की स्थिति
विभाग बुआई प्रतिशत
कोल्हापुर                  40 प्रतिशत
पुणे                         38 प्रतिशत
छत्रपति संभाजी नगर 17 प्रतिशत
लातूर                      08 प्रतिशत
नाशिक                   01 प्रतिशत
नागपुर                    4 प्रतिशत
अमरावती                5 प्रतिशत
कोंकण                    1 प्रतिशत

पुणे और कोल्हापुर में अच्छी स्थिति
अधिकारी ने बताया कि पुणे विभाग में रबी फसलों का बुवाई क्षेत्र है 11 लाख 49 हजार हेक्टेयर है. इसमें से अभी तक 4 लाख 34 हजार हेक्टेयर में बुवाई पूरी हो चुकी है. पुणे विभाग में 38 प्रतिशत रबी फसलों की बुवाई हुई है. जबकि कोल्हापुर विभाग में 4 लाख 26 हजार हेक्टेयर मे बुवाई होती है. इसमें से 1 लाख 71 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है. कोल्हापुर विभाग में 40 प्रतिशत बुवाई है.
* छत्रपति संभाजीनगर और लातूर का हाल
छत्रपति संभाजी नगर विभाग में 7 लाख 41 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई होती है. इसमें से अभी तक 1 लाख 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे पूरी हो गई है. छ.संभाजी नगर विभाग में 17 प्रतिशत बुवाई हो चुकी ैहै.
* इन चार विभागों में कम बुवाई
नाशिक विभाग में औसतन 5 लाख् 8 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों की बुवाई होती है. जिसमें अभी महज 4 हजार हेक्टेयर यानी 1 प्रतिशत बुआई हो पायी है. अभियंता विभाग में औसतन 7 लाख 46 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई होती है. जिसमें से अमरावती विभाग में केवल 41 हजार हेेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है. नागपुर विभाग में 4 लाख 29 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई होती है. नागपुर विभाग में 4 लाख् 29 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई होती है.
* इन फसलों की होती है बुवाई
रबी फसल सीजन में जवार, गेहूं, बाजरी, चना, मूंग, उडद,जवस,तील, सूर्यमुखी सहित अन्य फसलों की बुवाई होती है.
0000000000000

Related Articles

Back to top button