अमरावती

सोयाबीन को मिला ५ हजार १०० से ५ हजार ३५० रू. भाव

चने का भाव प्रतिक्विंटल ४४०० से ४८२५ रूपये तक

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१७ -खरीफ की मुख्य फसल सोयाबीन को हाल ही में बाजार में अच्छा भाव मिला है. मंगलवार को सोयाबीन को प्रतिक्विंटल ५ हजार १०० से ५ हजार ३५० रूपये भाव मिला है. इस बार वर्ष में यह सर्वोत्तम दर है. इस दौरान १० दिन पूर्व सोयाबीन को प्रतिक्विंटल ५ हजार १०० रूपये भाव मिला है. उसके बाद सोयाबीन के भाव में लगातार वृध्दि हो रही है. भाव बढ जाने पर भी कुछ किसानों के पास का सोयाबीन ८० प्रतिशत पानी में भीग गया था. जिसके कारण किसानों को पानी लगा हुआ सोयाबीन २००० से ३००० प्रति क्विंटल भाव में बेचना पडा था. अब कुछ किसानों के पास और उस समय किसानों से खरीदी करके संग्रह करके रखनेवाले व्यापारियों के पास सोयाबीन बिक्री के लिए उपलब्ध है. अत: अब ऐसे ही लोगों को विश्व रिकार्ड दर का फायदा मिलता है. मंगलवार को बाजार मेें ४ हजार २८७ सोयाबीन के पोते की आवक दर्ज की गई है.

Back to top button