* बढे दाम किसानों के लिए अच्छी खबर
अमरावती/दि. 26– विधानसभा चुनाव होते ही पश्चिम विदर्भ के किसानों के प्रमुख फसल सोयाबीन के दाम में तेजी आ गई है. अब 4800- 5000 के रेंज में सोयाबीन के दाम हो जाने की जानकारी दी गई है. किसानों के लिए यह सुखद माना जा रहा है. वहीं आज यहां की मंडी में नाफेड द्बारा सोयाबीन की क्वालिटी का कारण बताकर खरीदी से नकारे जाने के बाद किसानों ने विरोध किया. यह दावा प्रकाश साबले ने किया है.
उधर अकोला, वाशिम, मेहकर, घाटंजी, यवतमाल, महागांव, चिखली, मंगरूल पीर, गंगाखेड, झरी जामनी आदि मंडियों से सोयाबीन को पिछले दो दिनों में 4400 से लेकर 5100 तक दाम दिए जाने का दावा किया जा रहा हैं. वाशिम में अच्छी क्वालिटी को 5100 रूपए दिए जाने का दावा किया गया. पीले सोयाबीन को अच्छे रेट मिलने की जानकारी व्यापारी वर्ग दे रहा है.
उल्लेखनीय है कि महायुति सरकार ने सोयाबीन और कपास का भावांतर देने का दावा किया था. नाफेड द्बारा खरीदी शुरू की गई. सरकार ने सोयाबीन के लिए प्रति क्विवंटल 4892 रूपए रेट निर्धारित किए हैं. इससे पहले इससे काफी कम रेट पर सोयाबीन की खरीदी शुरू थी. जिससे किसान निराश हो रहे थे.
* खरीदी के लिए नाफेड को किया विवश
एपीएमसी में नाफेड द्बारा किसानों का सोयाबीन अच्छी श्रेणी का नहीं होेने से उसे खरीदने से मना करनेवाले अधिकारियों को प्रकाश साबले ने जमकर आडे हाथ लिया. साबले ने मंडी में पहुंचकर नमी और अन्य कारण बताने वाले अधिकारियों को खरीदी के लिए विवश किया. खारतलेगांव, धामोरी, पोहरा, गणोजा, नांदुरा आदि गांवों के किसानों का सैकडों बोरे सोयाबीन का माल नाफेड को खरीदना पडा. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई थी.