अमरावती

मंडी में सोयाबीन व तुअर की आवक घटी

बेहद कम मात्रा में पहुंच रहा गेहूं

अमरावती/दि.27 – वर्तमान में अधिकांश किसान अपनी कृषि उपज बेच चुके है. जिससे मंडी में सोयाबीन, तुअर, गेंहू, चना की आवक घट गई है. आज मंडी में केवल 7 हजार 411 क्विंटल अनाज की आवक हुई. जिसमें 94 क्विंटल गेंहू, 2 हजार 778 क्विंटल तुअर, 1 हजार 94 क्विंटल चना, 3 हजार 420 क्विंटल सोयाबीन व 25 क्विंटल भुईमूंग का समावेश है. वर्तमान में सभी किसान खरीफ की तैयारी में जुटे है. जिससे मंडी में कृषि फसलों की आवक घट गई है. अब नई उपज मार्केट में पहुंचने के लिए 5 से 6 महिने का समय लगेगा. जिससे अब सोयाबीन, तुअर समेत चना व अन्य कृषि उपज के दाम बढ गये है.
वर्तमान में कृषि उपज मंडी में लोकवन गेंहू को 2 हजार 250 से लेकर 2 हजार 365 रुपए, लाल तुअर को 6 हजार 750 से 7 हजार 130, गावरानी चना 4 हजार 400 से 4 हजार 670, सोयाबीन को 5 हजार 750 से 6 हजार 100 व भुईमूंग को 5 हजार 700 से लेकर 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहे है. वर्तमान में कृषि उपज मंडी में केवल गेंहू, तुअर, चना, सोयाबीन व भुईमूंग की ही आवक हो रही है. विगत कुछ दिनों से जवारी, मूूंग, उदड, तील, मका, सुर्यफूल, जवस आदि फसलों की आवक बंद ही है.
* फल व सब्जियों के आये 54 वाहन
आज कृषि उपज मंडी के फल व सब्जी मार्केट के कुल 54 वाहन पहुंचे, जिनमेें सब्जियों के 22 टेम्पो, 3 ट्रक, फलों के 18 टेम्पो, 1 ट्रक, प्याज व आलू के 2 टेम्पो व 8 ट्रक ऐसे कुल 54 वाहन पहुंचे. आज कुल 183 किसानों ने आलू, प्याज, सब्जियां व फल मंडी में बेचने लाये थे.
* मोसंबी, अनार, पपई, मका भुट्टा की आवक
कृषि उपज मंडी के फल बाजार में आज 310 क्विंटल मोसंबी, 520 क्विंटल अनार, 610 क्विंटल सेब, 50 क्विंटल पपई, 10 क्विंटल लिंबू व 870 बोरे मका भुट्टा की आवक हुई. अब फल बाजार में आम व कैरी का पहुंचना लगभग बंद हो गया है. गावरान पपई भी बाजार में नहीं पहुंच रही है.

Related Articles

Back to top button