अमरावती

एपीएमसी में बढ़ी सोयाबीन की आवक

तुअर के भाव लगे घटने

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १७ – वापसी की बारिश का सिलसिला चल रहा है. इसमें भी बारिश लुका छिपी का खेल खेलती नजर आ रही है. काटकर संग्रहित रखी सोयाबीन को अब किसानों ने बाजार में बिक्री के लिए लाना आरंभ किया है. शुक्रवार को एपीएमसी में सोयाबीन की आवक १५ हजार ९० $िक्वंटल थी. प्रतिवर्ष की तुलना में अक्तूबर की मध्य में सोयाबीन की आवक कम है. वहीं उत्पादन में कमी ,पाम तेल पर लगाई गई पांबदी आयात बंदी से सोयाबीन के भाव में तेजी दिख रही है. अमरावती में समर्थन मूल्य भाव ३८०० रूपये को क्रास करते हुए ३९५० रूपये किवंटल अर्थात ४ हजार रूपये की देहलीज पर पहुंच गया है. विशेष बात यह है कि गुरूवार को मानोरा एपीएमसी में सोयाबीन का ४४०१ रूपये क्विंटल भाव था. जिससे सोयाबीन के भाव में अब तेजी रहने की संभावना नजर आ रही है. अमरावती जिले में सोयाबीन का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है. लेकिन शुरूआती दौर से ही यह फसल प्राकृतिक आपदा की बली चढ़ रही हैे. नकली बीज, उंट इल्ली, वापसी की बारिश से फसल को बचाते हुए किसानों ने सोयाबीन को धीरे-धीरे बाजार में लाना शुरू किया है.
बॉक्स

  • तुअर के भाव घटे

बीते सप्ताह भर पहले ९ हजार रूपये का आकड़ा पार कर १० हजार रूपये की दहलीज लांगनेवाली तुअर के भाव मेें अब कमी आने लगी है. अमरावती एपीएमसी में गुरूवार को तुअर के भाव ७ हजार ८०० रूपये क्विंटल थे.वहीं शुक्रवार को तुअर के भाव मेें १०० रूपये की कमी आयी. ७ हजार ७०० रूपये क्विंटल भाव और आवक केवल १८४ क्विंटल थी.

Back to top button