अमरावती

सोयाबीन की फसल संकट में

अचलपुर तहसील में १६३० हे. प्रभावित

अचलपुर  प्रतिनिधि/दि.२६ – अचलपुर तहसील में सोयाबीन की सर्वाधिक बुआई (Highest Sowing of Soyabean) हुई है. निरंतर बारिश से सोयाबीन पर खोड कीडों, मुलसड व पीली मोजैक का प्रादुर्भाव बडे पैमाने पर बढा है. जिससे सोयाबीन फसल के नुकसान की तीव्रता ७० प्रतिशत से अधिक है. तहसील में १६३० हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन बाधित हुआ है.
सर्वे में जुटा कृषि विभाग
अचलपुर तहसील में ११३९९ हेक्टेयर पर सोयाबीन की बुआई हुई है. लगातार बारिश के कारण (Due to continuous rain) छिडकाव हनीं हो पाया है. जिससे खोडकीड के कारण सोयाबीन पीला पड गया है. खेत में गहराई वाले भाग में पानी जमा हो जाने से मुलसड व पीले मोजैक का प्रभाव है. तहसील के बोपापुर, निजामपुर, भुगांव, येसुर्णा, वासनी, सावलापुर समेत लगभग ११५ गांवों में सोयाबीन फसल पर अटैक हो गया है. जिससे सोयाबीन उत्पादक किसानों की चिंता बढी हैं. पहले ही सोयाबीन के बीजों के कारण किसान संकट में पडा है. उसमें नये रोग के कारण सोयाबीन चौपट हो रहा है. किसानों का संपूर्ण आर्थिक गणित सोयाबीन फसल पर निर्भर था. कृषि विभाग की ओर से तहसील में सोयाबीन का खेतों में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है. तहसील अधिकारी प्रफुल्ल सातव समेत कृषि सेवक सोयाबीन का तहसील में सर्वे कर रहे हैं.
आफत ही आफत
प्राकृतिक दृष्टि से किसान दिक्कत में हैं. सोयाबीन बुआई के दौरान पहले तो बीज अंकुरित नहीं हो पाए. अब अंकुर फूटे सोयाबीन पर अनेक रोगों का आक्रमण हो गया है. पूरे सालभर का खर्च इस फसल पर निर्भर रहता है. लेकिन यही फसल चौपट हो जाने से किसानों पर आफत ही आफत नजर आ रही है. – माधव राउत, वासनी
सोयाबीन पर खोड कीडों का अटैक
अचलपुर तहसील में सोयाबीन की बुआई बडे पैमाने पर हुई है. लगातार बारिश के कारण तहसील के अनेक गांवों में यह नगद फसल खतरे में है. प्रत्यक्ष सर्वे कर वरिष्ठों को रिपोर्ट भेजी है. – प्रफुल्ल सातव, कृषि अधिकारी

Related Articles

Back to top button