चांदुर रेल्वे प्रतिनिधि/दि.२५ – इस वर्ष बेहतर फसल मिलने की उम्मीद से किसानों ने खेतीबाड़ी का कार्य किया. लेकिन फिर भी किसानों को निराशा का ही सामना करना पड़ रहा है. अतिवृष्टि से उड़द, मूंग फसल के अलावा सोयाबीन फसल से भी किसानों को हाथ धोना पड़ा है. तहसील में अनेक जगह पर सोयाबीन फल्ली के दाने भी फूट गये हैे. अतिवृष्टि के चलते पूरी सोयाबीन फसल खराब हो गई है.
यहां बता दे कि तहसील में २५ हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई की गई थी. शुरूआती दौर में बुआई से लेकर समय-समय पर खेती योग्य बारिश हुई. इस वर्ष चहुुंओर फसल बेहतर थी. लेकिन ऐन फसल कटाई के समय पर ही बारिश का जोर पकडऩे से किसानों की नगद फसल रहनेवाले उड़द, मूंग, तिलहन की फसल से किसानों को हाथ धोना पड़ा. इस स्थिति में किसानों को सोयाबीन फसल पर उम्मीद बनी थी. लेकिन बीते १५ दिनों से जारी बारिश के चलते सोयाबीन की फल्लियों के दाने भी फूटने लगे है, ऐसे में किसानों की सारी उम्मीदें टूटती जा रही है. तहसील के आमला परिसर में संतरे का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. वहीं बीते महिने भर से बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है.सोयाबीन के दाने फूटने से भी किसान परेशान है.ऐसे में इस बार की दिपावली भी किसानों की अंधेरे में गुजरने की संभावना है.