नांदगांव खंडेश्वर/दि.25-सोयाबीन को गारंटी मूल्य से कम दाम मिलने से तहसील के किसान कृषि उपज बाजार समिति प्रशासन के खिलाफ आक्रामक हुए है. गारंटी मूल्य से ही सोयाबीन की खरीदी की जाए, यह मांग उत्पादक किसानों ने की है.
शिवणी रसुलापुर के किसान उमेश बनसोड ने 11 अक्टूबर को बाजार समिति में सोयाबीन बिक्री हेतु लाई थी. परंतु उनकी सोयाबीन को उचित दाम नहीं मिलने से उन्होंने बाजार समिति प्रशासन और सहायक निबंधक सहकारी संस्था से शिकायत की थी. 23 अक्टूबर तक गारंटी मूलय से कृषि माल खरीदी का निर्णय लिया जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन करेंगे, ऐसी चेतावनी किसानों ने प्रशासन को दी थी. सोयाबीन में नमी होने का कारण बताकर व्यापारी किसानों की लूट कर रहे है. सोयाबीन के दाम में भारी गिरावट आने से 20 अक्टूबर को किसानों ने बाजार समिति प्रशासन व सरकार का तीव्र निषेध व्यक्त कर रास्ता रोको किया था. समिति प्रशासन ने किसानों का माल गारंटी मूल्य से खरीदने का गारंटी देने के बजाय व्यवहार बंद कर दिया. इसके बाद उमेश बनसोड, सुनील मेटकर, विनोद तरेकर, मनोज गावंडे, व अन्य किसान जब जवाब मांगने गए तो उन्हें टालमटोल के जवाब दिए गए. सोयाबीन को उचित दाम नहीं मिले तो आने वाले समय तीव्र आंदोलन करने का निर्णय किसानों ने किया है. इस समय किसान उमेश बनसोड, किसान सभा के प्रा.ओमप्रकाश कुटेमाटे, सुनील मेटकर, विनोद तरेकर, बाजार समिति संचालक ओमप्रकाश सावले, मनोज गावंडे, रितेश शेलके, अशोक कलंबे उपस्थित थे.