अमरावती

एपीएमसी में सोयाबीन ४२३५ रूपये भाव, आवक १४४८० क्विं.

तुअर २७ क्विंटल, चना ७४ क्विंटल, आवक

  • अनाज बाजार में सर्व १४६६१ क्विं. अनाज की आवक

  • ४६५ किसानों का ७०१ वाहन से लाया माल

अमरावती/दि.२७ – बुआई का सीजन खत्म होने के बाद नये निकले हुए सोयाबीन सहित कम मात्रा में तुअर, चना की आवक कृषि उत्पन्न बाजार समिति में आना शुरू हो गई है. फिलहाल वापसी के बारिश के कारण किसानों की अनेक फसलों का नुकसान हुआ हैे सोमवार को अनाज यार्ड में सबसे अधिक आवक सोयाबीन की कुल १४६६१ क्विंटल आवक हुई है. मक्का ६ क्विंटल, गेहूँ ४९ क्विंटल, तुअर २७ क्विंटल आवक हुई हैे. भाव गारंटी भाव से डेढ़ गुना बढ़ गया है. कम से कम ६७०० तथा अधिक से अधिक ७५०० रूपये भाव से तुअर खरीदी की गई है. चने की ७४ क्विंटल आवक हुई हैे कम से कम ४७०० व अधिक सेअधिक ५२०० रूपये भाव से चना खरीदा गया. सोयाबीन की आवक एपीएमसी में दिनों दिन बढ़ रही है. १४४८० क्विंटल आवक है २८०० व अधिक से अधिक ४२३५ रूपये भाव से सोयाबीन खरीदा गया है. अनाज यार्ड पर कुल ७०१ वाहन ४६५ किसानों से गेहूं, तुअर, मक्का सोयाबीन की १४६६१ क्विंटल आवक हुई है. अनेक जगह पर सोयाबीन के पोते के पोते भरने के लिए व्यापारी, अडते, किसानों की मापारी व हमालों की भीड दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button