सोयाबीन के दाम में प्रति क्विंटल हुई 400 रुपए बढोत्तरी
सोयाबीन के दाम में प्रति क्विंटल हुई 400 रुपए बढोत्तरी
वाहनों की सुबह से ही लंबी कतारें.L
अमरावती-/दि.7 गारंटी दाम के नीचे गए सोयाबीन के भाव अचानक बढ गए हैं. शनिवार से सोयाबीन के दाम 400 रुपए प्रति क्विंटल बढने से किसानों को इस नए सोयाबीन माल के भाव 5300 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे हैं. सोमवार को भी यही भाव कायम थे और आज मंडी में सोयाबीन की आवक 20 हजार रुपए क्विंटल बताई गई हैं.
दीपावली के पूर्व सोयाबीन की आवक कृषि उपज मंडी में काफी कम थी, लेकिन दिवाली के बाद सोयाबीन की आवक 20 से 25 हजार बोरे हर दिन हो गई हैं. शुक्रवार तक सोयाबीन प्रति क्विंटल 4200 से 4900 रुपए भाव था. हर दिन मंडी में आनेवाला सोयाबीन नया और सूखा रहने से और माल भी बडे दाने का दर्जेदार रहने से शनिवार को सोयाबीन के दाम प्रतिक्विंटल 5300 रुपए खुले थे, जो हर दिन की तुलना में 400 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक थे. सोमवार को बाजार समिति का कामकाज आडतिया की दुकान में चोरी होने के कारण दोपहर तक बंद था. लेकिन किसान सुबह से अपना माल बेचने के लिए मंडी में ले आए थे. दोपहर 3 बजे के बाद कामकाज शुुरु होते ही किसानों का यह माल 5300 रुपए प्रति क्विंटल के दाम से बिक्री हो गया. सोमवार को भी मंडी में 20 हजार क्विंटल सोयाबीन का माल आया हुआ था.