अमरावती

सोयाबीन के दाम घटे, अब स्टॉक करने पर जोर

300 रुपए प्रति क्विंटल का झटका, मंडी में आवक घटी

अमरावती/दि.6 – सोयाबीन के दामों में प्रति क्विंटल 200 से 400 रुपए की कमी आने के चलते अब किसानों ने अपना सोयाबीन बेचने की बजाय उसे अपने ही आस स्टॉक में रखना शुरु कर दिया है. जिसके चलते बाजार समिति में अचानक ही सोयाबीन की आवक घट गई है. इसके अलावा चने के दाम भी पूरे साल भर गारंटी मूल्य से कम रहने के चलते किसान काफी दिक्कत में फंस गए है और चने की विक्री भी प्रभावित हो रही है.
बता दें कि, इस बार के खरीफ सीजन द्बारा 3 माह तक लगातार बारिश होती रही और 84 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज हुई. जिसके चलते सर्वाधिक नुकसान सोयाबीन की फसल का हुआ है. जिले के ढाई लाख हेक्टेअर बुआई क्षेत्र में 2 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई है. जिसके चलते औसत उपज में बडे पैमाने पर कमी आई है. ऐसे में उम्मीद थी कि, मांग बढने की वजह से सोयाबीन की दाम में वृद्धि होगी, लेकिन हकीकत यह है कि, इस बार सोयाबीन के दाम साढे 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल से उपर नहीं गए. जबकि इसकी तुलना में पिछले सीजन के दौरान दाम 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे थे. वहीं सीजन बितने के बाद दाम साढे 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर स्थित हुए थे. ऐसे में इस बार भी सोयाबीन की मांग और दाम काफी अधिक रहेगी. ऐसी किसानों की अपेक्षा थी. लेकिन हकीकत में सीजन के दौरान 4 से साढे 4 हजार रुपए और सीजन के बाद 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम सोयाबीन को मिल रहे है. एक ओर तो सोयाबीन तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर सोयाबीन को अपेक्षित मूल्य नहीं मिल रहे है. जिससे किसानों में चिंता का माहौल है और अब दर वृद्धि की अपेक्षा करते हुए सोयाबीन को बेचने की बजाय किसानों द्बारा अपनी उपज को स्टॉक किया जा रहा है.
* एक माह में 20 हजार से 5 हजार बोरे पर पहुंची आवक
सोयाबीन के सीजन दौरान फसल मंडी में रोजाना 18 से 20 हजार बोरों की आवक हुआ करती थी और उस समय पैसों की दिक्कत व जरुरत रहने के चलते किसानों ने औने-पौने दामों पर अपने सोयाबीन की विक्री की. पश्चात 500 रुपए की दर वृद्धि होने पर भी सोयाबीन की आवक नहीं बढी. वहीं अब दाम मेें 300 से 400 रुपए प्रति क्विंटल की कमी होने पर आवक और भी घट गई. जिसके चलते सोमवार को फसल मंडी में केवल 6 हजार बोरे सोयाबीन की आवक हुई.

* ऐसे रहे दाम
– 30 नवंबर : 5,150 से 5,395
– 1 दिसंबर : 5,100 से 5,393
– 2 दिसंबर : 5,000 से 5,300
– 3 दिसंबर : 5,000 से 5,290
– 5 दिसंबर : 5,000 से 5251

Related Articles

Back to top button