अमरावतीमहाराष्ट्र

नाफेड की खरीदी निपटते ही सोयाबीन के दाम गिरे

अमरावती /दि. 26– सोयाबीन की सरकारी खरीदी के बंद होते ही खुले बाजार में सोयाबीन के दाम गिरने शुरु हो गए. सोयाबीन के लिए 4892 रुपए का गारंटी मूल्य रहने के बावजूद बाजार समितियों में सोयाबीन की खरीदी 3800 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर हो रही है.
बता दें कि, नाफेड की खरीदी जारी रहने के दौरान भले ही सोयाबीन के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई थी. परंतु सोयाबीन के दाम 4100 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर थे. परंतु सोयाबीन की सरकारी खरीदी के बंद होते ही सोयाबीन के दाम सोमवार को 4 हजार रुपए तथा मंगलवार को 3700-3900 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर तक लुढक गए. ऐसे में अब कई किसान सोयाबीन के दाम बढने की प्रतीक्षा करते हुए सोयाबीन को अपने पास स्टॉक करके रख रहे हैं. वहीं इससे पहले नाफेड द्वारा विलंब से खरीदी शुरु किए जाने के चलते आर्थिक दिक्कत में रहनेवाले किसानों को अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचनी पडी. वहीं अब नाफेड ने बीच में ही अपनी खरीदी को बंद कर दिया है. जबकि अब भी कई किसानों के पास सोयाबीन की उपज विक्री हेतु शेष है.

* अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डीओसी को उठाव नहीं है. जिसके चलते फिलहाल सोयाबीन के दाम बढने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही.
– अमर बांबल
अडत व्यवसायी, अमरावती फसल मंडी.

* सोयाबीन के दाम (रुपए प्रति क्विंटल)
5 फरवरी – 3850-4090
10 फरवरी – 3850-4066
14 फरवरी – 3850-4039
17 फरवरी – 3800-4013
21 फरवरी – 3800-3950
25 फरवरी – 3750-3950

Back to top button