अमरावती

सोयाबीन के दामों में वृद्धी, तुअर के दाम घटे

जिले में सोयाबीन को 6,800 व तुअर को 5,900 के भाव

अमरावती/दि.29 – जिले में सोयाबीन को 6,800 तथा तुअर को 5,900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव दिए जा रहे है. कृषि उपज मंडियों में आवक बढते ही दामों में कुछ प्रमाण में कमी आने के संकेत दिखाई दे रहे है. इस साल जून महीने में सोयाबीन के दाम 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए थे. उसके पश्चात सोयाबीन के दामों में निरंतर गिरावट आना शुरु हुई. किंतु इस महीने फिर से सोयाबीन के दामों में उछाल आया है. जिसमें 6,800 रुपए का भाव दिया जा रहा है. वहीं तुअर के दाम बढते नहीं दिखाई दे रहे तुअर को जिले की कृषि उपज मंडी में 5,900 रुपए के भाव भी दिए जा रहे है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोयाबीन डिओसी की मांग बढने की वजह से इस सप्ताह सोयाबीन के भाव बढते हुए दिखाई दे रहे है. नवंबर महीने में फिलहाल सोयाबीन के दाम स्थित दिखाई दे रहे है. किंतु तुअर के दामों में बढोत्तरी होती नहीं दिखाई दे रही है. अगर ऐसे ही स्थिति रही तो दो महीनों पश्चात तुअर का सीजन शुरु होने पर दामों में कमी नहीं आएगी ऐसी संभावना किसानों व्दारा व्यक्त की जा रही है. केंद्र शासन व्दारा सोयाबीन का आयात बढाए जाने का असर सोयाबीन की किमतों पर दिखाई दे रहा है.

बाजार समितियों में सोयाबीन के भाव

दिनांक              भाव
27 नवंबर    5 हजार 800 से 6400
26 नवंबर    5 हजार 800 से 6400
25 नवंबर    5800 से 6450
24 नवंबर    6000 से 6500
23 नवंबर    6350 से 6851

Related Articles

Back to top button