* तेल पर आयात शुल्क रद्द करने से घटे सोयाबीन के दाम
अमरावती/दि.19 – इस वर्ष पहली बार ही तुअर को अच्छे दाम मिल रहे है. स्थानीय कृषि उपज मंडी में इन दिनों तुअर को 7 हजार 50 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहे है. लेकिन सोयाबीन के दाम 800 रुपए से लुढक कर 6 हजार रुपए 6 हजार 300 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गये है. बुआई के मौसम में तुअर को अच्छे दाम मिलने से किसानों की चिंता दूर हो गई. अधिकांश किसान अपना माल सरकारी खरीदी केंद्रों के स्थान पर व्यापारियों को बेचने को प्राधान्य देते दिखाई दे रहे है.
इस वर्ष तुअर की फसल बाजार में आयी तब से 6 हजार 300 रुपए तक का दाम व्यापारी दे रहे है. तुअर को सरकारी समर्थन मूल्य 6 हजार 300 रुपए दिया जा रहा है. जिसके लिए नाफेड ने 17 खरीदी केंद्र शुरु किये है, लेकिन नाफेड से 2-2 महिनों तक पेमेंट नहीं मिलता, इसलिए किसान व्यापारियों को अपना माल बेच रहे है. सोयाबीन को 3 हजार 960 रुपए प्रति क्विंटल दाम नाफेड द्बारा दिया जा रहा है. लेकिन व्यापारियों द्बारा 6 हजार से 6 हजार 300 रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर सोयाबीन खरीदा जा रहा है. जिससे किसान अपना माल व्यापारियों को ही बेच रहे है. हाल ही में तेल के आयात शुल्क में कटौती हुई, जिससे अब सोयाबीन के दाम भी औसतन प्रति क्विंटल 800 रुपए घट गये है. अब सोयाबीन के भाव नहीं बढेंगे, ऐसा व्यापारियों का कहना है. उसी प्रकार बाजार में नई तुअर आने के लिए 5 से 6 महिने का समय है, ऐसे में मिल मालिकों द्बारा तुअर का स्टॉक करना शुरु है. तुअर का पैकिंग व्यापारियों द्बारा किया जा रहा है, जिससे तुअर के दाम अपेक्षा से अधिक बढ गये है. आवक कम रहने से भी तुअर के दामों में तेजी आयी है.
कृषि उपज मंंडी के आडतिया अमर बांबल ने बताया कि, केंद्र सरकार ने आयात शुल्क घटाने के कारण तेल व सोयाबीन के दाम कम हो गये है. अब यह दाम बढने की संभावना कम है. वहीं व्यापारी संजय जाजू का कहना है कि, अभी खरीफ के बुआई का मौसम चल रहा है. जिससे नई उपज बाजार में पहुंचने के लिए समय है. अब तक अधिकांश किसान अपना माल बेच चुके है. जिससे मंडी मेें आवक कम रहने से दाम बढ गये है.