अमरावती

सोयाबीन उत्पादक किसानों को मिलेगी अग्रीम बीमा राशि

जिलाधिकारी ने दिए बीमा कंपनी को आदेश

अमरावती/दि.16 – 28 जुलाई से 16 अगस्त के बीच अचानक बारिश के थम जाने से सोयाबीन फसल का अपेक्षित उत्पादन प्रभावित हुआ. जिसकी वजह से बीमा कंपनी बीमाधारक सोयाबीन उत्पादक किसानों को 25 फीसदी अग्रीम नुकसान भरपाई दे इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने अधिसूचना जारी कर आदेश दिए है. जिलाधिकारी कार्यालय में इस विषय को लेकर चर्चा की गई. बीमा कंपनी के सभी मुद्दों को खारिज कर किसानों को नुकसान भरपाई देने के आदेश दिए गए. इसके अनुसार जिले के लिए लगभग 7 करोड रुपए की निधि जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी. जिसमें किसानों को आर्थिक सहायता दिए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
इस साल बारिश की शुरुआत अच्छी हुई थी. किंतु 28 जुलाई से 16 अगस्त के बीच बारिश गायब हो जाने की वजह से सोयाबीन फसल की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. फल्लियां झड रही थी जिन फल्लियाेंं में तीन से चार दाने लगते है वह केवल दो ही दानों पर स्थिर रह गई थी जिसकी वजह से किसानों के अपेक्षित उत्पादन पर पानी फिर गया था. जिसमें बीमाधारक किसानों को बीमाकंपनी 25 फीसदी अग्रीम नुकसान भरपाई दे ऐसी मांग जिला व विभाग स्तर पर बीमा योजना किसान प्रतिनिधि अरविंद तट्टे ने की थी.
कृषि विभाग व्दारा जांच कर सविस्तार रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गई थी. रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी व्दारा अधिसूचना जारी कर बीमा कंपनी को बीमाधारक किसानों को अग्रीम 25 फीसदी राशि अदा किए जाने के आदेश दिए गए. जिलाधिकारी व्दारा दिए गए आदेश पर बीमा कंपनी व्दारा असमर्थता दर्शायी गई. किंतु कृषि विभाग ने बीमा कंपनी के सभी मुद्दे खारिज करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट पेश की आखिरकार इस संदर्भ में जिलाधिकारी व्दारा कृषि अधिकारी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, किसान प्रतिनिधी की जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक बुलाई गई. जहां जिलाधिकारी व्दारा बीमा कंपनी को आदेश जारी किए गए.

Related Articles

Back to top button