अमरावती/दि.३० – समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत सोयाबीन खरीदी के लिए पंजीयन प्रक्रिया १ अक्तूबर से शुरू होगी. वहीं प्रत्यक्ष खरीदी १५ अक्तूबर से होनेवाली है. बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर प्रति क्विंटल की तर्ज पर सोयाबीन के लिए समर्थन मूल्य भाव ३ हजार ८८० रूपये घोषित किया है.
वर्तमान दौर में सोयाबीन की आवक बाजार में शुरू हो गयी है. बाजारभाव से समर्थन मूल्य कम होने से किसानों का नुकसान न हो, इसके लिए खरीदी केंद्र जल्द शुरू किये जायेंगे. खरीदी केंद्रों पर होनेवाली भीड को टालने के लिए १ अक्तूबर से पंजीयन प्रक्रिया शुरू होनेवाली है. पंजीबध्द किये गये किसानों को पंजीयन क्रमवारी के अनुसार सोयाबीन खरीदी केंद्र पर लाने के लिए एसएमएस के जरिये सुचित किया जायेगा. जिन केंद्रों पर पंजीयन किया गया है, उन्हीं केंद्रों पर एसएमएस आने के बाद किसान अपना कृषि माल लेकर आ सकते है. सभी खरीदी ऑनलाईन पध्दति से होगी. किसानों ने अपने-अपने तहसील के खरीदी केंद्र पर पंजीयन करना चाहिए. पंजीयन के लिए आधार कार्ड की झेरॉक्स और फसल पंजीयन का ७/१२ प्रमाणपत्र पेश करना पडेगा. इसके अलावा किसानों ने मोबाईल नंबर पर खरीदी केंद्र का पंजीयन करवाने का आवाहन जिला मार्केटिंग कार्यालय की ओर से किया गया है. इसी तरह उडद खरीदी भी १ अक्तूबर से शुरू होगी. केंद्र सरकार की ओर से उडद के लिए समर्थन मूल्य भाव प्रति क्विंटल ६ हजार रूपये घोषित किया गया है. वर्तमान दौर में उडद की आवक बाजार में शुरू हुई है.