दर्यापुर/दि.16– दर्यापुर कृषि उपज मंडी हमेशा ही उंचे भाव के लिए विख्यात है. भाव चाहिए तो किसान अकोट का रहे या मूर्तिजापुर का अथवा दर्यापुर या फिर अंजनगांव सुर्जी का वह सीधा अपना कृषि माल लेकर दर्यापुर कृषि उपज मंडी पहुंच जाता है और इस मंडी में अच्छे भाव मिलने की अपेक्षा रहती है. अब सोयाबीन का सत्र शुरु हो गया है. सोयाबीन की खरीदी का शुभारंभ उपसभापति राजू पाटिल कराले के हाथों किया गया. शुरुआत में किसानों से नया सोयाबीन प्रति क्विंटल 5151 रुपए से खरीदा गया.
सोयाबीन का शुभारंभ करते समय सर्वप्रथम अडत व्यापारी, मंडी के संचालक प्रभाकर पाटिल तराल, राजू राठी, हमाल-मापारी संचालक आसिफभाई, व्यापारी उपाध्यक्ष गुणवंत पाटिल हिंगणीकर, अनिल सेठ, नरेंद्र राठी, उमेश पाटिल कोकाटे उपस्थित थे. मंडी में नया सोयाबीन लेकर आए पहले किसान का शाल, श्रीफल व दुपट्टा देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर मंडी के सचिव हिंमत मातकर, सूरज जाजू, सागर तुलशान, रवी वडाल, बायस्कार आदि व्यापारी तथा किसान, कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.