* चरण दर चरण सभी केन्द्रों पर हो रही खरीदी
* जिले में 20 हजार किसानों ने करवाया पंजीयन
अमरावती/ दि. 7-निजी मंडी में सोयाबीन को मिट्टीमोल दाम मिलने से किसानों की पैदावार खरीदने के लिए सरकार ने गारंटी मूल्य पर 23 केन्द्रों पर खरीदी शुरू की. समाचार लिखे जाने तक 20885 किसानों ने इन केन्द्रों पर अपना माल बेचने के लिए पंजीयन करवाया. उनमें से 8734 किसानों से खरीदी कर उसके चुकारे कर देने का दावा प्रशासन कर रहा है. अभी भी 31 जनवरी तक सोयाबीन की खरीदी जारी रहने की संभावना प्रभारी मार्केटिंग अधिकारी अजय बिसने ने व्यक्त की.
सोयाबीन को लागत से कम दाम मिलने की शिकायत उत्पादक किसानों की थी. जिससे सरकार ने समर्थन मूल्य घोषित कर 23 खरीदी केन्द्र शुरू किए. जहां हजारों किसानों ने अपना नाम पंजीकृत करवाया. वहां गत अक्तूबर, नवंबर से सोयाबीन खरीदी हो रही है. अब तक 1.83 लाख क्विंटल सोयाबीन खरीदा जा चुका है. किसानों को भुगतान भी कर दिया गया है.
* क्या कहते हैं अधिकारी
प्रभारी मार्केटिंग अधिकारी अजय बिसने ने कहा कि पंजीकृत सभी किसानों से माल अवश्य खरीदा जायेगा. उसी प्रकार खरीदी की अवधि बढाई जायेगी. इसकी उन्हें आशा है. उन्होंने स्वीकार किया कि पोर्टल और मानव संसाधन की दिक्कतों के चलते खरीदी में थोडी रफ्तार कम रही. एक प्रश्न के उत्तर में बिसने ने स्पष्ट कर दिया कि जिले में मार्केटिंग फेडरेशन को सोयाबीन खरीदी का कोई लक्ष्य नहीं दिया गया.
सांसद बोंडे उठा रहे लगातार आवाज
सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में बीजेपी जिला अध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे सतत सभी स्तरों पर आवाज उठा रहे हैं. जिसके कारण सरकारी एजेंसियों ने किसानों के नाम पंजीकृत कर खरीदी शुरू की. करीबन आधी खरीदी निपटा दी. सांसद बोंडे ने सीधे देश के कृषि मंत्री को इस बारे में पत्र लिखा था. वहीं अन्य जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर प्राय: खामोश रहने का आरोप किसान कर रहे हैं.
अमरावतीखरीदी एजेंसी पंजीयन खरीदी
जिला मार्केटिंग 8151 3624
वीसीएमएफ 10796 4405
एफपीसी 1938 705
कुल 20885 8734