अमरावती

सोयाबीन की दरों में बढ़ोतरी होने की संभावना

पामतेल के दाम बढने से मिलेंगा उचित मूल्य

अमरावती / दि. २- आनेवाले सप्ताह में सोयाबीन की दरों में प्रतिक्विंटल १०० रुपए से बढ़ोतरी होने की संभावना है. विदेश में पामतेल की किमतों में सुधार होने से इसका परिणाम सोयाबीन पर पडेगा, यह संभावना तज्ञों द्वारा व्यक्त की जा रही है. खरीफ में सोयाबीन सत्र शुरु हुआ तब ४५०० से ४८०० रुपए दर था. सरकार ने ४३०० रुपए गारंटी मूल्य दिया था. लेकिन खुले बाजार में अच्छे दाम मिलने से किसानों ने खुले बाजार को प्राथमिकता दी गत माहभर में इस दर में कुछ सुधार नहीं हुआ. वर्तमान में सोयाबीन को ५२०० से ५५०० रुपए दर विविध बाजार समितियों में मिल रहा है. गुरुवार १ दिसंबर को अमरावती बाजार समिति में ५१०० से ५३९३ मूल्य था. पिछले वर्ष १० हजार तक पहुंचे सोयाबीन की दरों में तेजी नहीं आने से अब किसानों ने आवश्यक उतनाही सोयाबीन बाजार में लाया है. सोयाबीन से सोयापेंड व सोयातेल तैयार किया जाता है. जिसे विश्व तथा देशी बाजार में बड़ी डिमांड है. जानकारों के मुताबिक सोयापेंड की निर्यात में कुछ खास फर्क नहीं पडने से सोयाबीन की दरों में वृद्धि कायम रहेंगी. सोयाबीन की दरों में गिरावट अथवा तेजी नहीं आएगी, बल्कि सप्ताह भर में १०० रुपए से बढोतरी होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button