अमरावती

सोयाबीन के दरों में आ रही तेजी

तुअर के दाम भी 7 हजार तक पहुंचे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – खरीफ में मुख्य फसल साबित होने वाले सोयाबीन के दर इन दिनों तेजी से बढ रहे है. बाजार में सोयाबीन के भाव 6500 से 6 हजार 800 रुपए तक पहुंच गये है. वहीं तुअर के दाम 6800 से 7 हजार 150 रुपए तक पहुंच गये है, जबकि चना के भाव 4 हजार 900 से 5 हजार 150 रुपए तक पहुंच गये है.
यहा बता दें कि, फरवरी के आखरी माह से सोयाबीन के भाव में तेजी आ रही है. मार्च में 6 हजार रुपए तक सोयाबीन के भाव थे. वही ंअब नये मौसम की हलचलें शुरु होते ही सोयाबीन के भाव 6 हजार 800 रुपए तक पहुंच गये है. बीते शुक्रवार को जहां अमरावती बाजार समिति में सुपर दर्जे के सोयाबीन को 5 हजार 800 से 6400 रुपए भाव मिला था. वहीं उससे एक दिन पहले 6200 रुपए का भाव मिला था. वहीं आज सोमवार को सोयाबीन के भाव 6500 से 6800 रुपए तक पहुंच गया है. उम्मी है कि, आने वाले दिनों में सोयाबीन के भाव 7 हजारी हो जाएगे. वहीं मंडी में आवक होने वाली तुअर और चने की दरों पर भी नजरे डाले तो, तुअर के भाव 6 हजार 800 से 7 हजार 150 रुपए थे. वहीं चने के भाव 4900 से 5150 तक पहुंच गये है. इस संबंध में मंडी के दीपक जाजू ने बताया कि, कृषि उपज मंडी में इन दिनों सोयाबीन, तुअर व चने के भाव में काफी तेजी देखने को मिल रही है.

Related Articles

Back to top button