सोयाबीन पहुंचा 6 हजार रूपयोें पर, और भाव बढने की प्रतीक्षा
उडद को 5 हजार 100 रूपये का भाव
अमरावती/दि.17– इस बार के सीझन में सोयाबीन को कम भाव मिलने के चलते कई किसानों ने दाम बढने की प्रतीक्षा करते हुए सोयाबीन का स्टॉक कर रखा है. ऐन दीपावली के समय सोयाबीन के दाम 3900 से 4100 रूपये प्रति क्विंटल थे, जो गत वर्ष की तुलना में आधे ही थे. ऐसे में इस बार किसानों ने सोयाबीन को बेचने में कोई जल्दबाजी नहीं की. वहीं विगत 15 दिनोें के दौरान सोयाबीन के दाम 5 हजार 300 रूपये से 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच चुके थे. जिसके और अधिक बढने की उम्मीद अब किसानों को लगी हुई है. इस समय सोयाबीन के दाम 6 हजार 100 रूपये प्रति क्विंटल है, जो गत वर्ष की तुलना में अब भी काफी कम है.
गुरूवार को फसल मंडी में 30 बोरे उडद की आवक हुई. इस समय उडद को 3 हजार 500 से 5 हजार 100 रूपये प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे है.
* और बढेंगे भाव
मंडी के अडत व्यवसायियों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा सोयाबीन की निर्यात रोक दिये जाने के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोया ढेप की मांग बढ गई है. जिसके चलते जल्द ही सोयाबीन के दामों में और अधिक वृध्दि होगी. अत: यदि किसान थोडा धैर्य रखते है, तो उनका निश्चित तौर पर फायदा होगा.
* बाजार समिती में आवक व भाव
फसल आवक मौजूदा दाम गत वर्ष के सर्वाधिक दाम
सोयाबीन 4,061 6,100 10,500
चना 952 4,500 4,800
मूंग 40 6,000 5,400
उडद 30 5,100 5,000