अमरावतीमहाराष्ट्र

सोयाबीन भीगा, कपास सोयी, संतरा आधे से ज्यादा जमीन पर

विधायक ठाकुर ने तहसील में किया मुआयना

मदद की रखी मांग
अमरावती/दि.21- शनिवार को जिले में आयी अचानक तेज हवा व बारिश के कारण किसानों व्दारा लगाई फसलों का बडी संख्या में नुकसान हो गया. जिसमें किसानों के खेत में निकाल कर रखी गई सोयाबीन की ढिग बारिश में पूरी तरह भीग गई. तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के कारण खडी कपास की फसल भी पूरी तरह सो गई. संतरा की फसल का बहुत भारी संख्या में नुकसान हुआ है, जिसके कारण आधे से अधिक संतरा पेडो से निचे गीर चुका है. ऐन दिवाली के समय किसानों पर आया अचानक संकट से किसानों का दिल टूट चुका है. किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है. जिसके कारण किसानों को बडी संख्या में आर्थिक झटका बैठा है. जिसके कारण किसानों के हुए नुकसान को तुरंत मुआवजा देने की मांग पूर्व पालकमंत्री व क्षेत्र की विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने की है.
तिवसा तहसील में हुए भारी नुकसान का मुआयना करते समय किसानों से संवाद साधकर हुए नुकसानों की समीक्षा भी की. फसलों की जांच करते हुए किसानों की सोई हुई फसलों को देखकर हुए बडे नुकसान को मदद देने के लिए आचार संहिता की आड न आने पाए यह अपेक्षा विधायक यशोमती ठाकुर ने प्रशासन से व्यक्त की है. किसानों के खेती फसलों में हुए नुकसान का तुरंत पंचनामा किया जाए. घर का नुकसान, बिजली गिरकर हुई मौत इत्यादि के नुकसान पर तुरंत मदद करने की मांग इस समय विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने की.

Back to top button