अमरावती

कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक बढी

11 हजार बोरे की हुई आवक

अमरावती/ दि.7– सोयाबीन के घटते दामों में कुछ सुधार होने के पश्चात कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक बढी. शनिवार को कृषि उपज मंडी में साढे पांच हजार बोरो की आवक हुई. वहीं सोमवार को इससे दुगनी 11 हजार बोरो की आवक हुई. इस साल सोयाबीन के दामों में तेजी-मंदी चल रही है.
कंपनी व सोयाबीन प्लांट व्दारा खरीदी किए जाने पर दाम बढे है. बीच में सोयाबीन के दामों में गिरावट आयी थी तब मंडी में पांच से साढे पांच हजार बोरो की ही आवक कृषि उपज मंडी में हुई थी. किंतु अब दामों में सुधार आने की वजह से सोयाबीन की आवक बढ गई है और दाम भी 7200 से 7400 किया जा रहा है. सोमवार को राणी सोयाबीन को 7500 से 8126 तथा यलो सोयाबीन को 6300 से 6881 रुपए प्रति क्विंटल के दाम दिए गए.

Back to top button