अमरावती

7 हजार का आंकड़ा पार किया सोयाबीन ने

दरवृध्दि का किसानों को लाभ नहीं

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.२१ – बाजार में सोयाबीन की आवक काफी कम रहने से दाम में तेजी आयी है. बाजार समिति ने बेहतर किस्म के सोयाबीन को 7 हजार 100 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिल रहा है. यहां बता दें कि हाल की स्थिति में किसानों के पास बेचने के लिये सोयाबीन शेष नहीं रहा है. इसलिए दरवृध्दि का लाभ किसानों को नहीं हो रहा है. सोयाबीन कटाई के समय वापसी की बारिश ने कहर बरपाया. जिससे बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है. हाथ में आयी फसल रुपयों की जरुरत पड़ने पर किसानों ने सोयाबीन बेच दिया. इस दौरान सोयाबीन को 2 हजार रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक का भाव मिला था.
बाजार में सोयाबीन की आवक नहीं के बराबर है. इसके अलावा तेल के दाम भी दोगुना बढ़ गये हैं. इसलिए दाम में एकदम तेजी आयी है. व्यापारियों के पास भी अब क्षमतानुसार स्टॉक है. बाजार में इन दिनों सोयाबीन के साथ-साथ तुअर को भी अच्छे दाम मिल रहे हैं. बेहतर किस्म की तुअर खरीदी 6,800 से 7 हजार रुपए तक बढ़ी है. चने के दाम भी काफी तेज हुए हैं. 5,200 रुपए प्रति क्विंटल दर से चने की खरीदी हो रही है. जबकि गेहूं के दाम में गिरावट देखने मिल रही है. केवल 1,700 रुपए प्रति क्विंटल से गेहूं की खरीदी की जा रही है. इस वर्ष प्राकृतिक आपदा से किसान मालिकों का उत्पादन कम होने से सोयाबीन, तुअर, चना को खुले बाजार में सर कार की ओर से घोषित समर्थन मूल्य से अधिक दाम दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button